आज के समय में कई ऐसे कार्य अक्सर देखने में आते हैं, जिनके बारे में जानकर विश्वास नहीं होता, हाल ही में एक ऐसा ही कार्य हुआ है। असल में हुआ यह है कि छात्रों ने 30 टन तरबूज को बिना किसी वाहन की सहायता के एक जगह से दूसरी जगह पंहुचा दिया। इस कार्य के बारे में जो भी सुन रहा है वह हैरान हो रहा है। लोग यह सोचने में लगे हुए हैं कि 30 टन जैसे भारी वजन को आखिरकार कैसे बिना किसी सहायता के एक स्थान से दूसरे स्थान पर कोई ले जा सकता है। कई लोग इस बात को महज कहानी बता कर भी खारिज कर रहें हैं, पर असल में यह घटना सच है जो हाल ही में घटित हुई है। आइए अब आपको इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं।
image source:
आपको सबसे पहले बता दें कि यह घटना चीन की है। चीन के झेन्गझोयु इलाके में स्थित सियास यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस अनोखे कार्य को अंजाम दिया है। चीन में किए गए इस कार्य का वीडियो भी सोशल मीडिया पर एक हफ्ते से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि गर्मी के चलते सियास यूनिवर्सिटी के छात्र तथा टीचर कई दिन से परेशान थे, इसलिए कॉलेज प्रबंधक ने टीचर्स तथा छात्रों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए तरबूज मांगा लिए थे।
कॉलेज की ओर से 30 टन तरबूज का ऑर्डर दिया गया, जिसके बाद कॉलेज में तरबूज तो आ गए, पर समस्या पैदा हो गई कि इतने सारे तरबूजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर कैसे पहुंचाया जाए। इस समस्या का हल कॉलेज के छात्रों तथा टीचर्स ने मिलकर निकाल लिया।
सभी ने मिलकर ‘ह्यूमन चेन’ बनाई तथा एक दूसरे के हाथ में तरबूज को पकड़ाते चले गए, जिसके बाद सभी तरबूज बिना किसी अतरिक्त खर्च के एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिए गए। इस प्रकार से सामान्य सी बुद्धिमानी का प्रयोग कर इस भारी कार्य को छात्रों और टीचर्स ने मिलकर हल कर दिया।