जिओ के फ्री इंटरनेट ऑफर ने टेलीकॉम इंड्रस्टी में एक नया मुकाम हासिल किया है और अब तक अपने साथ सबसे ज्यादा ग्राहक सबसे कम समय में जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। जिओ के फ्री इंटरनेट ऑफर का आनंद बहुत लोगों ने लिया है और अपने भी जरूर लिया होगा, लेकिन अब जिओ देश की जनता को अपना एक और तोहफा देने जा रहा है, जिससे ग्राहकों को वैसा ही लाभ मिलेगा जैसा कि जिओ सिम को लेने पर आपको मिला था यानि फ्री सेवा का आनंद।
Image Source:
आपको हम बता दें कि अब जिओ DTH यानि डॉयरेक्ट टू होम के क्षेत्र में भी अपने कदम रखने जा रहा है। वर्तमान स्थिति यह है कि सोशल मीडिया पर इस बात की खबरें काफी चल रही हैं कि जिओ जल्द ही अपनी DTH के रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाला है। जिओ की DTH के कुछ फोटो भी सोशल मीडिया तथा इंटरनेट पर वायरल हो रहें हैं, जिनमें दिखाया जा रहा है कि जिओ की DTH आखिर कैसे हैं। इस बात की भी अफवाह फैली हुई है कि जिओ सिम की तरह से जिओ DTH की सर्विस भी 6 महीने तक फ्री रहेगी। अभी तक जो भी बातें सामने आई हैं उनके अनुसार जिओ DTH 432 चैनलों की सुविधा देगा, जिनमें से हाई डेफिनेशन (HD) क्वालिटी के 50 से ज्यादा चैनल होंगे तथा 350 से ज्यादा चैनल एसडी क्वालिटी के होंगे। वर्तमान में जिओ की यह DTH मार्केट में नहीं आया है, पर इस वर्ष के अंत तक इसके आने की संभावना बताई जा रही है। अब देखना यह है कि जिओ की DTH में जिओ सिम जैसी फ्री सुविधा मिलती है या नहीं।