आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जो कि अपनी वास्तविक जिंदगी में “आयरन मैन” हैं और यह वैसा ही सूट पहन कर उड़ाता भी हैं। जी हां, आपको बता दें कि ब्रिटिश आविष्कारक रिचर्ड ब्राउनिंग ने एक ऐसे सूट का निर्माण किया जिसको पहनकर उड़ा जा सकता है। ब्राउनिंग ने बताया कि उनको यह सूट बनाने की प्रेरणा “आयरन मैन” फिल्म से ही मिली है। ब्राउनिंग एक इंजीनियर होने के साथ-साथ एक एथलीट भी हैं, वे कहते हैं कि यदि मानव का मस्तिष्क तथा शरीर साथ में मिलकर काम करते हैं, तो व्यक्ति कोई भी काम आसानी से कर सकता है। ब्राउनिंग ने अपने हाथ तथा पीठ पर रॉकेट इंजन बांध कर एक सर्कल में उड़कर दिखाया भी, इस प्रकार से ब्राउनिंग ने फिल्म की एक कल्पना को वास्तविक धरातल पर उतार दिया है, आइए अब आप देखते हैं इस वीडियो को।