मौत का थाना – यहां रहती हैं भटकती आत्माएं, जेल में बंद कैदी नहीं लौटते हैं जीवित

0
380

 

आज हम आपको अपने देश के एक ऐसे थाने के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जहां से आज तक कोई बंद कैदी जीवित नहीं लौट सका, लोगों का मानना है कि इस थाने में भटकती आत्माएं रहती हैं। जी हां, और यही कारण है कि इस थाने में किसी कैदी को पुलिस वाले तक बंद नहीं करते हैं। असल में जब से यह थाना बना है उस दिन के बाद में जिस भी कैदी को इसके लॉकअप में बंद किया गया हैं, वह अगले दिन जीवित ही नहीं बाहर आया। इस प्रकार की घटनाओं के कारण इस थाने के कई पुलिस अधिकारियों की वर्दी तक चली गई है, लेकिन ऐसा होता क्यों है इस बात का पता अभी तक नहीं लग सका है, आज हम आपको इसी थाने के बारे में ही बता रहें हैं।

Image Source:

सबसे पहले आपको हम बता दें कि यह खतरनाक थाना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित है। इस थाने के बारे में लोगों का कहना है कि इसमें कई मृत आत्माएं रहती हैं जो कि लॉकअप में बंद कैदी को मार डालती हैं। आपको बता दें कि 1980 में इस थाने का निर्माण हुआ था और निर्माण कार्य के दौरान ही इस थाने की छत गिर गई थी, जिसमें 3 मजदूर लोगों की जान चली गई थी। इसके अलावा 1983 में पुलिस ने दीपू नामक एक युवक को इस थाने की जेल में बंद कर दिया था, पर जब सुबह हुई तो लॉकअप से सिर्फ दीपू का शव ही बरामद हुआ था। इसी प्रकार की एक घटना 1985 में राजू नामक एक युवक के साथ घटी थी और उसकी लाश ही पुलिस को जेल से बरामद हुई थी। 2001 में भी पुलिस ने अपनी गलती दोहराई और राजेश शर्मा नामक एक युवक को जेल में डाल दिया, जिसके बाद में उसकी मौत हो गई थी। 2001 के दौरान इस थाने को सभी लोगों ने अभिशप्त मान लिया था। इन घटनाओं के बाद में और भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई जिनमें कई लोगों की मौत हुई। वर्तमान में पुलिस अधिकारी भी इस थाने से खौफ खाने लगे हैं और इसलिए ही थाने में केबिन होने के बाद भी थानेदार थाने से बाहर ही अपने सभी कार्य पूरे करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here