बच्चे और उसकी मां के बीच एक गहरा भावनात्मक लगाव होता है और यही लगाव आप पशुओं में भी देख सकते हैं, हाल ही में एक ऐसी घटना घटी जिसमें यह बात साफ दिखाई पड़ी और इस कारण ही एक मादा बंदर ने अपने बच्चे की जान बचा ली। जी हां, इस प्रेम भरे गहरे रिश्ते के कारण कई बार हमें चमत्कार तक होते दिखाई पड़ जाते हैं। अपने बच्चे को किसी भी मुसीबत से बचाने के लिए इंसान किसी भी हद तक पहुंच जाता है, पर देखने में यह आया है कि पशु श्रेणी के जीव जंतु भी ऐसा करने से नहीं चूकते हैं यानि वे भी अपने बच्चे के लिए सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही मामला आज हम आपके सामने रख रहें हैं, जिसमें एक मादा बंदर ने अपने अचेत हुए बच्चे को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया।
Image Source:
आपको हम सबसे पहले यह बता दें कि यह मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के जबलपुर से। यहां पर एक मादा बंदर का बच्चा अचानक अचेत होकर नीचे गिर गया और उसकी मां ने अपने उस बच्चे के साथ कुछ ऐसा किया कि बच्चा फिर से जीवित हो गया। इस दृश्य को फोटोग्राफर अविनाश लोधी ने कैमरे में कैद कर लिया था। लोधी ने बताया कि उन्होंने अपने फोटोग्राफरी के करियर में आज तक इस प्रकार की कोई घटना नहीं देखी थी। लोधी ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि अपने बच्चे के अचेत होकर गिर जानें पर मादा बंदर ने उसको जल्दी से अपने सीने से चिपका लिया तथा कुछ समय वह अपने बच्चे को इस प्रकार ही चिपकाए रही। इस दौरान मादा बंदर बेहद परेशान थी और उसके चेहरे पर दुख साफ देखा जा सकता था, पर कुछ ही समय में मादा बंदर के अपने बच्चे के प्रति प्रेम ने उस नन्हें बंदर को जीवनदान दे दिया और बच्चे ने कुछ समय बाद अपनी आंखें खोल ली।