अपने देश में भगवान के बहुत से मंदिर हैं, पर इनमें से कुछ मंदिर अपने आप में काफी विशिष्ट हैं और उनमें से ही एक मंदिर के बारे में आज हम आपको जानकारी दे रहें हैं। इस मंदिर की विशेषता यह है कि इसमें भगवान की प्रतिमा उल्टी है। जी हां, वैसे तो आपने जितने भी मंदिर देखें होंगे उनमें भगवान की प्रतिमा को खड़े या बैठे हुए ही देखा होगा, पर आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में जानकारी दे रहें हैं उसमें भगवान की प्रतिमा उल्टी है। आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में।
Image Source:
उल्टी प्रतिमा का यह मंदिर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से करीब 25 किमी दूर सांवेर नामक स्थान पर स्थित हैं। इस मंदिर का नाम “पाताल विजय हनुमान मंदिर” है। इस मंदिर के मुख्य पुजारी के अनुसार यह काफी प्राचीन मंदिर है तथा इसके पूजन का कार्य अब उनकी 12वीं पीढ़ी संभाल रही है। इस मंदिर की कहानी रामचरित मानस में उल्लेखित अहिरावण की घटना से मिलती है। माना जाता है कि जब अहिरावण भगवान राम तथा लक्ष्मण को मूर्छित कर पाताल ले गया था, तब उसका वध करने के लिए भगवान हनुमान इस स्थान से ही पाताल गए थे, इसलिए ही इस स्थान पर बनी भगवान हनुमान की प्रतिमा का चेहरा उल्टा है। इस प्राचीन मंदिर में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्तिगत रूचि ली तथा इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया। आज इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तगण दूर-दूर से आते हैं।