हाल ही में अमेरिका ने अफगानिस्तान में बने ISIS के ठिकानों पर 10 हजार किलो का बम गिरा कर आतंक की ओर अपने रुख को साफ कर दिया है। आइए जानते हैं इस बम के बारे में जिसको कहा जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा बम। जी हां, इस बम को दुनिया का सबसे बड़ा बम कहा जा रहा है और इस बम के बारे में बताने से पहले हम आपको अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान पर हमले के बारे में थोड़ी जानकारी दे देना चाहते हैं, ताकि इस बम को गिराने का कारण आपको स्पष्ट हो सके। असल में अमेरिका ने अफगानिस्तान के नानागढ़ में बने ISIS के ठिकानों को खत्म करने के लिए इस बम का प्रयोग अफगानिस्तान पर किया है। अमेरिका ने जो बम सीरिया में गिराए थे यह बम उनसे भी 21 गुना ज्यादा वजनी है। इन बमों को अमेरिका ने अफगानिस्तान के जिस स्थान पर गिराया है, वहां से पाकिस्तान का तोरहाम बॉर्डर महज 60 किमी की दूरी पर है।
Image Source:
कैसा है यह बम –
इस बम का नाम “MOAB” यानि मेसिव ऑर्डनेंस एयर ब्लास्ट बॉम्ब है तथा कुछ एक्सपर्ट इसको ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ भी कहते हैं। परमाणु बम को यदि छोड़ के अलग रहने दें, तो यह बम दुनिया का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम है। इस बम का वजन दस हजार किलो होता है तथा इसमें 8,164 किलोग्राम एक्सप्लोसिव होता है। टीएनटी एक्सप्लोसिव से यह 11 गुना ज्यादा ताकतवर होता है तथा फटने के स्थान के डेढ़ मील के दायरे की सभी चीजों को ध्वस्त कर देता है। इस बम का निर्माण अमेरिका ने 2002 में किया था। इसके एक बम की कीमत 103 करोड़ रुपए है और इसकी लेंथ 9 मीटर की है।