जलपरी के बारे में आपने सुना ही होगा, कई लोक-कथाओं तथा कहानियों में इनका रंगीन अस्तित्व मिलता है, पर हाल ही की एक खबर में जलपरी के होने की पुष्टि हुई है और इसका एक वीडियो भी रिलीज किया गया है। जी हां, हाल ही में एक वीडियो रिलीज किया गया है जिसको गोताखोर लोगों द्वारा बनाया गया है। इस वीडियो में जलपरी के अस्तित्व के होने की पुष्टि की गई है और एक जलपरी को भी पानी नीचे दिखाया गया है, इसलिए अब जलपरी के अस्तित्व को लेकर लोगों में फिर से चर्चा होनी प्रारम्भ हो गई है। आज हम आपको बता रहें हैं इस खबर और वीडियो के पीछे का सच, तो आइए जानते हैं विस्तार से हमारी इस खबर के बारे में।
Image Source:
हम आपको बता दें कि जलपरी की यह खबर मैक्सिको से आई है, यहां के गोताखोर एक गुफा के अंदर से निकली एक नदी में खोजबीन का कार्य कर रहें थे और जब उन्होंने नदी के अंदर अपने कैमरे को ऑन किया तो सभी लोग चकित रह गए, क्योंकि कैमरे में एक जलपरी का वीडियो कैद हो गया था। यह वीडियो जब सामान्य लोगों तक पहुंचा तो लोगों ने इस पर अपने-अपने विचार दिए। कुछ लोगों का कहना था कि जलपरियां होती ही नहीं हैं, इसलिए यह वीडियो फेक है, तो कुछ लोगों का कहना था कि यह सही भी हो सकता है, पर आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि इस वीडियो की जांच जब एक्सपर्ट लोगों की टीम ने कि तो इस वीडियो को उन्होंने फेक बताया और कहा कि इस वीडियो में दिखाई जलपरी महज विजुअल इफेक्ट्स है। वीडियो भले ही फेक निकल गया हो, पर आज से पहले भी जलपरियों के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। जिसके बाद में वर्तमान में फिर से लोगों में जलपरी की चर्चा ने जन्म ले लिया है।