यह है दुनिया की सर्वाधिक देखी गई तस्वीर, जानें इसके पीछे की रोचक कहानी

0
437

 

आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर के बारे में बता रहें हैं जिसको सबसे ज्यादा बार देखा गया है, यदि अापने भी इस तस्वीर को देखा नहीं है तो कोई बात नहीं, पर यदि आप अपने दिमाग पर जरा जोर डालेंगे तो आपको याद आएगा कि आपने इस तस्वीर को देखा है, लेकिन कहां? तो हम आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट की विंडो पर। याद आया न असल में यह तस्वीर माइक्रोसॉफ्ट की ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो पर डिफॉल्ट तस्वीर के तौर पर होती है, पर क्या आप जानते हैं कि यह असली तस्वीर है या कोई ग्राफिक। हम आपको बता दें कि यह एक असली तस्वीर है और इसके पीछे की कहानी बड़ी ही रोचक है, तो आइए जानते हैं इस तस्वीर के पीछे की कहानी।

Image Source:

बात जनवरी 1996 की है, एक दिन “चार्ल्स ओ रियर” नामक एक व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जा रहें थे और रास्ते में उन्होंने हरियाली से घिरी यह घाटी देखी। इसके ऊपर रुई की तरह उड़ते बादल बहुत खूबसूरत लग रहें थे, उन्होंने इस दृश्य के चार पांच फोटो अपने कैमरे से ले लिए और कुछ दिन बाद चार्ल्स ने ये तस्वीरें “कोर्बिस” पर अपलोड कर दी, जो की बिलगेट्स की इमेज लायसेंसिंग सर्विस है। माइक्रोसॉफ्ट के प्रबंधक ने जब इन तस्वीरों को देखा तो वह चकित रह गया और उसने चार्ल्स को इन तस्वीरों के बदले मोटी रकम देने की बात कही, यह रकम बहुत ज्यादा थी, सो चार्ल्स ने तुरंत हां कर दी और वह इतना ज्यादा उत्साहित था कि वह तस्वीरे मेल करने के स्थान पर उनको लेकर सीधा माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस पहुंच गया। सौदा पूरा होने पर माइक्रोसॉफ्ट ने इन तस्वीरों को डिफॉल्ट डेस्कटॉप इमेज के तौर पर प्रयोग किया और ये तस्वीरे हिट रही, बाद में व्हाइट हाउस के ही सिचुएशन रूम में लगे कम्प्यूटर्स पर भी इन तस्वीरों के देखें जानें की बात सामने आई, तो चार्ल्स को समझ आया कि यह मोटी डील वास्तव में उन्होंने बहुत कम पैसे में की थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here