अंडे आपने देखें ही होंगे ये बाजार में आसानी से मिल जाते हैं तथा ज्यादा महंगे नहीं होते हैं, पर आज हम आपको जिस अंडे के बारे में जानकारी दे रहें हैं वह दुनिया का सबसे महंगा और खूबसूरत अंडा है। जी हां, इस अंडे की कीमत है 1.75 करोड़ रूपए। अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर इस अंडे में ऐसा क्या है जो यह इतना महंगा है, तो हम आपको बता दें कि इस अंडे का निर्माण किसी मुर्गी ने नहीं बल्कि मानव ने ही किया है, जानकारी के लिए आपको हम यह बता दें कि इस अंडे का निर्माण 18 कैरेट के 910 व्हाइट गोल्ड हीरों से हुआ है।
इस अंडे का निर्माण लंदन के एक ज्वैलर ने किया है और इसका नाम “डायमंड मेमोरी एग” रखा गया है। इस अंडे की एक खासियत यह है कि इसके अंदर दो तस्वीरे लगाने की जगह भी है, ताकि कोई भी इसको लॉकेट की तरह गले में पहन सकें। आपको हम यह भी बता दें कि ईस्टर का त्योहार अप्रैल में आता है और इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को कृत्रिम अंडे भेंट करते हैं, इसके चलते यह अंडा वर्तमान में काफी पसंद किया जा रहा है।