भारत के गरीब बच्चों के लिए ढाई हजार किमी पैदल चला यह विदेशी नागरिक

0
365

आज के दौर में मुसीबत आने पर अपने भी साथ छोड़ देते हैं, पर हालही में एक विदेशी व्यक्ति ने भारत के गरीब बच्चों के लिए 2500 किमी की पैदल यात्रा करके चंदा इकट्ठा किया है जो की अपने में एक अभूतपूर्व कार्य माना जा रहा है और आज हम आपको इस विदेशी व्यक्ति से मिलवा रहें हैं। सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि इस विदेशी व्यक्ति का नाम “पैट्रिक बैडली” है और ये एक ब्रिटिश नागरिक हैं जो की वर्तमान में रिटायर्ड हो चुके हैं।

हालही में बैडली की भारत के बच्चों के प्रति एक निस्वार्थ कहानी सामने आई है, जिसमें उन्होंने भारत के सड़क के किनारे रहने वाले बच्चों के लिए किए जाने वाले एक चैरिटी कार्यक्रम में पैसे देने के लिए कन्याकुमारी से कोलकाता तक की करीब 2500 किमी की यात्रा पैदल तय की तथा इस यात्रा में बच्चों के लिए चंदा इकट्ठा किया।

image source:

इस चंदे में उन्होंने 10 लाख रूपए भारत के गरीब बच्चों के लिए इकट्ठे किए। बैडली ने कहा कि वे अपनी इस 2500 किमी की यात्रा को अपनी बेटी को समर्पित करते हैं, जो की इस दुनिया में अब नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि वे 1973 में भारत आए थे और जब वे 2015 में अपनी नौकरी से रिटायर हुए, तो उन्होंने भारत में एक साल की यात्रा का प्लान बनाया और यह सब उन्होंने इसलिए किया, क्योंकि वह बच्चों के लिए पैसा जमा कर Future hope को चैरिटी में दे सकें। खैर, आज जहां किसी के लिए किसी के पास समय नहीं है, वहीं इस विदेशी व्यक्ति ने यह साबित कर दिया है कि यदि आपका दिल बड़ा है, तो आपके लिए सारी दुनिया एक परिवार है और आप किसी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here