कबूतर भी अब खा रहें हैं गर्भनिरोधक गोलियां

0
444

जहां तक सवाल इंसानों की बढ़ती हुई जनसंख्या का है तो इसके लिए सरकार गर्भनिरोधक गोलियां उपलब्ध कराती है पर क्या कभी आपने सोचा है कि कबूतर जैसा पक्षी भी अब गर्भनिरोधक गोलियां खाएंगे। आखिर कबूतर की प्रजाति को जनसंख्या वाली परेशानी कब से होने लगी, इस प्रकार के कई सवाल अभी भी लोगों के मन में उठ रहें हैं। असल बात भी यही मानी जा रही है कि कबूतरों की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है इसलिए उनके लिए भी गर्भनिरोधक गोलियों का उपाय किया जा रहा है।

pigeon1Image Source:

अब सवाल यह उठता है कि कबूतरों को आखिर किस रूप में ये गर्भनिरोधक गोलियां दी जा रही हैं तो आपको यह बता दें कि कबूतरों को ये गोलियां उनके भोजन यदि दाने के रूप में दी जा रही है। ऐसा हो रहा है स्पेन के शहर बाडिया डेल वैलेस में, असल में यहां पर कबूतरों की जनसंख्या काफी ज्यादा हो गई है और यह लगातार बढ़ रही है इसलिए यहां की सरकार को यह कदम उठाना पड़ रहा है। देखा जाए तो कबूतरों के प्रजनन हेतु जुलाई माह से दिसंबर माह के बीच का समय काफी अनुकूल माना जाता है इसलिए स्पेन में 4 दिन में कबूतरों को 3 बार गर्भनिरोधक गोलियां दाने के रूप में दी जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here