दिवाली के ऐन मौके पर हरियाणा सरकार ने एक फरमान जारी कर उन अफसरों को मायूस कर दिया है जो मोटे गिफ्ट के इंतजार में अपनी पलकें बिछाकर बैठे हुए हैं। अब ना तो वह बेशकीमती गिफ्ट ले सकेंगे और अगर ले भी लिया या उन तक पहुंच भी गए तो इसकी जानकारी उन्हें सरकार को देनी होगी।
सरकार का यह फरमान सिर्फ आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य अधिकारियों पर ही लागू नहीं होगा, बल्कि अन्य अधिकारियों के साथ-साथ निचले स्तर के कर्मचारियों को भी इसका पालन करना होगा। यह हुक्म चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागों के मुखिया को जारी किया है। नए आदेश में यह साफ किया गया है कि वो चाहे मैरिज फंक्शन हो या फिर किसी भी तरह का समारोह, अगर कोई अफसर 5000 से ज्यादा का उपहार लेते हैं तो इसके लिए उन्हें पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी। सरकार का यह फैसला भ्रष्टाचार को कम करने के रूप में देखा जा रहा है।