खबसूरत होठ की ख्वाहिश पूरी करेंगे ये टिप्स

-

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि होठ आपके पूरे लुक को संवारते है। हमारे चेहरे को देखने वाले की नजर आंखों के बाद सीधे होंठों पर ही जाती है। होंठों की बनावट चेहरे की सुंदरता को दोगुना कर देती है। हाल में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि भरे हुए और मोटे होंठ आपको जवान दिखाते हैं। वहीं दूसरी तरफ पतले होंठों से चेहरे की बनावट अच्छी लगे, ऐसा जरूरी नहीं होता है। इसलिए आप चाहे तो मेकअप की मदद से अपने होंठो की बनावट सही कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके पतले होंठों का आकार सही हो जाएगा और आपका लुक भी क्लासी लगने लगेगा।

1 आजकल भरे हुए होठ का फैशन ट्रेंड में है इसे दिखाने के लिए आप लिप ग्लॉस या लिपकलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। जिस लिपकलर का टेक्स्चर क्रीमी हो उससे आप अपने होंठों को एक्स्ट्रा लेयरिंग भी कर सकती हैं।

These tips will make your lips beautiful1Image Source:

2 लिपस्टिक या ग्लॉस का एक कोट लगाकर आप फिर से इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

3 लिपकलर लगाने से पहले अपने होंठों को एक्सफोलिट करना बिल्कुल ना भूलें। यह काफी जरूरी है, ताकि आपके होंठ सॉफ्ट हो जाए। आपको मार्केट में आसानी से एक्सफोलिएटिंग लिप स्क्रब मिल जाएगी। इसका इस्तेमाल आप अपने होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले कर लें।

5 अगर आपकी त्वचा का रंग गेहूंआ हैं, तो ऐसे में आप मीडिम टोन के लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। मीडिम टोन में बेज, पिंक, ऑरेंज रंग और पेल पीच रंग के शेड्स आ सकते हैं।

These tips will make your lips beautiful2Image Source:

4 इसके अलावा आप लिपस्टिक लगाने से पहले कॉस्मेटिक पाउडर का इस्तेमाल भी अपने होंठों पर कर सकती हैं। इसके बाद टिश्यू पेपर से होंठों पर लगा पाउडर साफ कर लें। इसके बाद लिपस्टिक का एक और कोट अपने होंठों पर लगा लें।

6 अगर आपके बालों और त्वचा का रंग गहरा है तो ऐसे में आप डीप टोन रंग का लिप कलर यानी फूशिया, डार्क चाॅकलेट, मैरून और वाइन रंग के लिप कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments