आज के समय में दुनिया में बहुत से देश है और हर देश के अपने नियम और मान्यताएं हैं, आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने हैं जहां पर लड़कियों की शादी उनसे दुगनी उम्र वाले लोगों से कर दी जाती है। इस बारे में खुलासा करते हुए यूनिसेफ ने अपनी रिपोर्ट जारी की है, इसके अनुसार “बांग्लादेश चाइल्ड मैरिज के मामले में काफी खराब स्थिति में है। यहां करीब 65 फीसदी लड़कियों की शादी एडल्ट होने से पहले यानी 18 साल से कम उम्र में ही कर दी जाती है। कई बार लड़कियां अपनी उम्र से दोगुने उम्र के मर्दों के साथ ब्याह दी जाती हैं।”
Image Source:
एक वेबसाइट के द्वारा हालही में बांग्लादेश की रहने वाली “नासोइन अख्तर” नामक लड़की की फोटो जारी की है, यह लड़की 6th क्लास में पढ़ती थी, जब इसकी शादी उम्रदराज व्यक्ति से हो गई , इस लड़की से शादी करने वाला व्यक्ति भी इससे दुगनी उम्र से भी ज्यादा का है। वेबसाइट ने इस फोटो का नाम “‘हॉन्टिंग पिक्चर” दिया है।
Image Source:
18 वर्ष से भी कम उम्र वाली लड़कियों की शादियों के मामले वर्तमान में बांग्लादेश की स्थिति चौथे स्थान पर है, यहां की करीब 29 प्रतिशत लड़कियों की शादियां लगभग 15 साल की उम्र में ही हो जाती है। इसी श्रेणी में सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, चाड और नाइजर, बांग्लादेश से भी आगे हैं।
Image Source:
नासोइन की शादी के इन फोटोज को लेने वाले फोटोग्राफर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा की “उसकी शादी में सैकड़ों की संख्या में गेस्ट इनवाइट किए गए थे, लोग खुशी-खुशी नाच रहे थे। फोटोग्राफर ने नासोइन की शादी की फोटो खींचने को दुखद बताया।”