गूगल से घर बैठे कमा सकते हैं आप, करें ट्राय

-

आजकल युवा तो युवा हर उम्र का व्यक्ति इंटरनेट पर अपना समय बिताना पसंद करता है, लेकिन सोचिए अगर इंटरनेट पर टाइम बिताने के साथ-साथ आपकी कमाई भी हो जाए तो कैसा लगेगा? यहां कमाने के लिए आपको कोई भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे भी कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं गूगल की जो आपको यह मौका दे रहा है।

जानिए कैसे संभव है ये?

गूगल एडसेन्स दुनिया का सबसे बड़ा और ज्यादा रुपये देने वाला एड्स नेटवर्क है। इसमें आपको बस ये करना होगा कि आपको अपना ब्लॉग लिखने के बाद गूगल एडसेन्स पर एप्लाई करना पड़ेगा। इसके बाद जब आपको गूगल की मान्यता मिल जाएगी तब आपको अपने ब्लॉग में गूगल का विज्ञापन करना होगा। इसका मतलब आपको गूगल एडसेन्स द्वारा बनाए गए ऐड का कोड अपने ब्लॉग में लगाना होगा। फिर जैसे ही आपके ब्लॉग में विज्ञापन चलने लगेंगे तब आप की कमाई शुरू हो जाएगी। ये राशि गूगल आपको हर महीने की एक फिक्स तारीख को देता है, जो सीधे आपके खाते में आती है। इसके अलावा आप चेक के जरिए भी रकम ले सकते हैं।

लेकिन गूगल की कुछ शर्तें होती हैं, जानिए उन शर्तों के बारे में-

गूगल आपको रकम तभी देगा जब आपके खाते में 100 डॉलर यानी करीब 6,622 रुपय होंगे।

अगर गूगल से की गई कमाई 100 डॉलर से कम होगी तो आपके खाते में राशि नहीं भेजेगा।

कमाई हुई राशि आपके गूगल के खाते में जुड़ती रहेगी और 100 डॉलर होने पर गूगल आपके खाते में रुपये भेज देगा।

HDRtist HDR - http://www.ohanaware.com/hdrtist/Image Source: http://www.dqindia.com/

गूगल एडसेन्स आपको कई सारे तरीके के विज्ञापन देता है। वीडियो, बैनर, फोटो, टेक्स्ट जैसे विज्ञापन आपको अपने ब्लॉग में लगाने होंगे। आपके पास ऑप्शन होता है, आप कोई सा भी ऐड अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments