हमेशा की तरह इस बार भी भारत पाक मैच को लेकर दोनों ही देशों के प्रशंसकों में उत्साह भरपूर है। वर्ल्ड टी-20 सीरीज में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित किया जाएगा। इस मैच में खिलाड़ियों को अंधेरे में ही मैच खेलना पड़ सकता है या फिर अंधेरा होने के कारण मैच को कुछ समय के लिए बीच में रोका जा सकता है। आपको बता दें कि यह सब अर्थ आवर की वजह से हो सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मैच हमेशा से ही खास रहता है। इन दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को दोनों ही देशों के प्रशंसक अपना पूरा समय निकाल कर देखते हैं। ईडन गार्डन पर वर्ल्ड टी-20 मैच सीरीज के अतंर्गत भारत और पाक टीम कल मैदान में आमने-सामने होगी, लेकिन इस मैच में अंधेरे के बादल मंडरा सकते हैं। ये अंधेरे के बादल किसी अन्य वजह से नहीं बल्कि अर्थ आवर की वजह से हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो खिलाड़ियों को अंधेरे में ही मैच खेलना पड़ सकता है या फिर इस मैच को कुछ समय के लिए विराम दिया जा सकता है, लेकिन इस विराम के बाद लय में चलते हुए मैच को पलटने के लिए भी प्रयास आसानी से किया जा सकता है।
Image Source: http://img.timeinc.net/
आपको बता दें कि शनिवार को अर्थ आवर घोषित किया गया है और इस समय एक घंटे के दौरान सभी बिजली के उपकरणों को बंद किया जाता है। इस बार अर्थ आवर का समय रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक रखा गया है। मैच की शुरूआत शाम साढ़े सात बजे की जाएगी। ऐसे में आप मैच के मुख्य पलों को अर्थ आवर होने के चलते मिस कर सकते हैं। साथ ही बॉलीवुड के सितारों द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि अर्थ आवर में वह मैच देखने के लिए एक घर में एक ही स्क्रीन का प्रयोग करें। वहीं, अगर इसका साया मैच के ग्राउंड पर पड़ा तो प्रशंसकों के रोमांच को काफी मायूसी का सामना करना पड़ सकता है।