कपूर एंड सन्स की स्टारकास्ट ने दिल्ली के एक होटल में इस फिल्म को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान और फिल्म के निर्माता शकुन बत्रा मौजूद थे। ये फिल्म आने वाली 18 मार्च को रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में आ चुकी है। इस कॉन्फ्रेंस में कपूर एंड सन्स के निर्माता शकुन और बाकी के स्टारकास्ट से ‘वाह गजब’ की टीम ने फिल्म के बारे में पूछा तो उन्होंने इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
जानिए निर्माता ने क्या कहा..
कपूर एंड सन्स फिल्म एक फैमिली ड्रामा पर आधारित है जिसमें आलिया, सिद्धार्थ और फवाद के अलावा ऋषि कपूर, रजत कपूर, रत्ना पाठक भी भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माता शकुन बत्रा ने कहा कि उनकी उम्मीद है कि इस फिल्म को देखकर जनता भी इसे अपने से जोड़ सकेगी।
सिद्धार्थ, आलिया और फवाद के शब्द
इस फिल्म की कहानी के बारे में सिद्धार्थ ने कहा कि ये फिल्म ‘आप ही के घर की कहानी है।’ इस फिल्म में अन्य फिल्मों की तरह भड़कीले कॉस्ट्यूम, बड़ी-बड़ी लोकेशन नहीं रखी गई है। ये मूवी बहुत ही रियल और सामान्य कहानी को लेकर है। वहीं, आलिया का कहना है कि इस फिल्म का उद्देश्य रिश्तों के खट्टे-मीठे संबंधों के बारे में बताना है। खासकर ये रिश्तों के सफर को लेकर बनाई गई है। फिल्म में अपने अनुभव को लेकर आलिया ने कहा कि शूटिंग बहुत आसान रही। इस दौरान शूटिंग कम और क्रिकेट जैसे खेल ज्यादा खेले गए।
Video Source: https://www.youtube.com/
फवाद खान ने कहा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं जो मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। ऐसे होनहार एक्टरों के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा और मजा आया।
मूवी स्टोरी-
कपूर एंड संस फिल्म में आपको भरपूर फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा। फवाद खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा दो दूर रहने वाले भाई की भूमिका निभा रहे हैं। ऋषि कपूर दादाजी की भूमिका में हैं, जिनको हार्टअटैक पड़ने की वजह से पूरे परिवार को अपने पुराने घर लौटना पड़ता है। इस दौरान परिवार को कई राज, गलतफहमियां, मजाक, दुख, पछतावा जैसी बातों का सामना करना पड़ता है। वहीं, आलिया, सिद्धार्थ और फवाद की एक शॉकिंग स्टोरी ने फिल्म में एक नया मोड़ ला दिया है। इस फिल्म का पोस्टर, ट्रेलर और कई गानें रिलीज हो गए हैं जिसे जनता बेहद पसंद कर रही है। फिलहाल यह फिल्म जनता को पसंद आएगी या नहीं ये तो 18 मार्च को ही पता चलेगा।