वर्तमान समय में नार्थ कोरिया को सबसे रहस्यमय देश माना जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां की कोई भी झलक किसी बाहरी देश को बहुत ही मुश्किल से मिल पाती है। इस देश में तानशाही है, इसीलिए यहां के कानून बहुत ज्यादा सख्त हैं। फोटोग्राफर मिचल हुनिएविक्ज ने अपनी जान जोखिम में डाल कर इस देश के कुछ फोटोज लिए हैं, जिनको उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है। जानकारी के लिए बता दें कि वह पिछले साल नार्थ कोरिया गए थे।
क्यों बैन है यहां फोटो लेना –
असल में यहां के तानाशाह किम जोंग और उनके सैनिक यह चाहते हैं कि दुनिया भर में नार्थ कोरिया की छवि एक गरीब देश की न होकर एक शक्तिशाली देश की बनी रहे। इसीलिए उन्होंने वहां पर फोटो लेने पर बैन लगाया हुआ है। मिचल हुनिएविक्ज ने बताया कि नार्थ कोरिया में एंट्री से पहले ही आपके लैपटॉप को चेक किया जाता है कि कहीं उसमें किम जोंग से जुड़ी कोई जानकारी या कोई हॉलीवुड फिल्म तो नहीं है। मिचल हुनिएविक्ज ने कहा कि हमारे ट्रेवल गाइड की नजरें हमारे ऊपर हमेशा बनी रहती थी, लेकिन फिर भी मैंने वहां की कुछ फोटोज को क्लिक किया जो वहां की डेली लाइफ को दिखाती हैं।
आप भी देखें कुछ फोटोज –
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
रेलवे फाटक पर इंतजार करते लोग- इस फोटो को देख कर यहां की सरकार की आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
सरकारी कर्मचारियों की जगह स्थानीय लोगों से ही जबरन कराया जाता है सार्वजनिक काम।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
डान्डोंग स्टेशन- यह विदेशी टूरिस्टों के आने का यहां पर एक मात्र पॉइंट है।