भारत ने बनाया एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड

-

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया एशिया कप का फाइनल मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। जिसमें बांग्लादेश की जमीन पर ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को 8 विकेट से पछाड़ देते हुये करारा जवाब दिया। इसके साथ ही भारत की झोली में एशिया कप 6 बार डालकर सबसे अधिक बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड भी भारत की टीम ने हासिल कर लिया है। भारत ने 2016 में अब तक खेले गये टी-20 मैच में अपना शानदार खेल खेलते हुए 11 मैचों में 10वीं बार जीत हासिल कर एतिहासिक प्रदर्शन दिखाया।

भारत और बंग्लादेश के बीच फाइनल मैच में भारत ने ट़ॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसमें भारत की अच्छी गेंदबाजी और टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते बंग्लादेश की टीम 121 रन के लक्ष्य में ही ढेर हो गई। इस टार्गेट का पीछा करते हुए भारत ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर एक अद्भुत जीत हासिल करते हुए भारत की झोली में छठीं बार एशिया कप डाल ही दिया।

bharatImage Source: http://cache.emirates247.com/

मैच की शुरूआत के दौरान ही पहले विकेट पर चित होने वाले रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद शिखर धवन और विराट कोहली की साझेदारी के साथ मैच जीत के इस मुकाम पर पहुंचा। जिसमें शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 रन बनाये। जिसमें नौ चौके और एक छक्का भी शामिल है। शिखर धवन के आउट हो जाने के बाद लड़खड़ाती टीम को बचाने के लिये शानदार पारी खेलते हुए विराट कोहली ने 28 गेंदों में 41 और धोनी ने 6 गेंदों 20 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूती प्रदान करने का श्रेय हासिल किया और अच्छी कप्तानी के चलते जीत हासिल की।

28 गेंदों में 41 रन बनाने वाले कोहली को ‘कूलेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया और शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीरपुर में भारी बारिश की वजह से यह मैच 20 ओवर की जगह 15 ओवर का रखा गया था।

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments