सिनेमाघरों में जल्द ही एक नई फिल्म रिलीज होने जा रही है। सुजैल इकबाल खान द्वारा निर्देशित मुरारी- द मैड जेंटलमेन फिल्म में दर्शकों को हंसाने का सभी मैटेरियल डाला गया है। इस फिल्म की जानकारी देने के लिए निर्देशक की ओर से नई दिल्ली में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेसवार्ता में फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद थी। इस दौरान फिल्म के मुख्य पहलुओं पर चर्चा की गई।
प्रेसवार्ता के दौरान फिल्म के निर्देशक सुजैल इकबाल खान के साथ फिल्म के मुख्य किरदार संजय सिंह, नातालिया इलिना के अलावा बॉलीवुड के शानदार कलाकार असरानी ने भी पत्रकारों से इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। प्रेसवार्ता के दौरान असरानी ने फिल्म के विषय पर बात करते हुए बताया कि इस फिल्म में एक किरदार मुरारी होता है, जो हमेशा किसी पागल जैसी ही बात करता है। पूरा गांव उसे पागल समझने लगता है। फिर बाद में अमेरिका से एक लड़की आती है जैनी जो मुरारी को समझने लगती है और उसकी सभी बातों का सही मतलब बताती है। इस तरह की कहानी से पूरी फिल्म कई तरह के हंसी के दौर से गुजरती है। फिल्म में असरानी गांव के मुखिया का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही अभिनेता संजय सिंह मुरारी और नतालिया अमेरिका से आई जैनी के किरदार में दिखाई देंगी। यह फिल्म 11 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।