रामानंद सागर द्वारा दूसरी बार टेलीविजन पर लाए गए शो रामायण से छोटे पर्दे पर मुख्य भूमिका निभाकर अपने बेहतरीन करियर की शुरूआत करने वाले गुरमीत चौधरी का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 22 फरवरी 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ में की, लेकिन उनका मन पढ़ाई में कम ही लगता था। उन्हें हमेशा से ही मॉडलिंग और अभिनय में दिलचस्पी थी।
करियर-
ऐसे तो गुरमीत ने अपने करियर की शुरूआत 2005 में आई फिल्म ‘कोई आप सा’ से की थी, लेकिन इस फिल्म में वह सहायक कलाकार की भूमिका में थे। इसके बाद उन्होंने 2006 में मायावी नाम के एक सीरियल में खलनायक का किरदार निभाया। गुरमीत को छोटे पर्दे पर अपनी पहचान रामायण धारावाहिक से ही मिली। जिसमें वह राम का किरदार निभाते नजर आए थे। राम का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली थी। यहां तक कि आज भी लोग उन्हें राम के नाम से बुलाते हैं। रामायण के बाद उन्होंने कई और सीरियल में काम किया, जिनमें गीत हुई सबसे पराई, पुनर्विवाह और कई सारे रियेलिटी शो भी शामिल हैं। वह रियलिटी शो झलक दिखला जा के सीजन 5 के विजेता भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में फस्ट रनरअप का खिताब भी जीता।
देबीना से हुआ प्यार, बंधे शादी के बंधन में-
गुरमीत ने देबीना से साल 2011 में शादी की। दोनों ने कई सारे रियलिटी शो और सीरियल में एक साथ काम किया है। गुरमीत और देबीना की मुलाकात मायावी सीरियल के सेट पर हुई। इसके बाद दोनों को रामायण सीरियल का ऑफर आया। जिसमें गुरमीत राम का किरदार और देबीना सीता का किरदार निभाती नजर आईं। दोनों की राम-सीता की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। रामायण शो के दौरान ही दोनों ने अपनी दोस्ती को प्यार का नाम देने के बारे में सोचा।
Image Source: https://i.ytimg.com/
इतना ही नहीं गुरमीत ने एक रियलिटी शो के दौरान देबीना को टीवी पर ही प्रपोज कर और देबीना के प्रति अपने प्यार को दर्शकों के बीच शेयर किया।
बड़े पर्दे पर कदम-
छोटे पर्दे पर गुरमीत का अभिनय देखकर मशहूर निर्माता महेश भट्ट ने गुरमीत को अपनी फिल्म खामोशियां में मुख्य किरदार निभाने का मौका दिया। इस फिल्म में गुरमीत ने सपना पब्बी और अली फेजल के साथ स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म की सफलता के बाद गुरमीत को फिल्मों के कई ऑफर आए। आशा है कि हम गुरमीत को बड़े पर्दे पर जल्द कई और फिल्मों में काम करते हुए देखेंगे।