‘द ग्रेट खली’ रेसलर की दुनिया के बादशाह, जिनके साथ रेसलर भी खेलने से डरते थे। अपनी हर बुलंदियों की सीमा को पार करते हुये उन्होंने देश को कई मेडल दिये और अपने साथ अपने देश का नाम भी रोशन किया। अब वो अपने देश को इस क्षेत्र में और आगे बढ़ते देखना चाहते हैं, जिसके लिये वो कई अच्छे रेसलर को आगे लाने के लिये जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं उनकी शिष्या बुलबुल जो ‘द ग्रेट खली’ के बाद रेसलिंग की दुनिया में धमाल मचाने के लिये तैयार हैं।
उत्तराखंड में पहली बार काफी बड़े स्तर पर 24 और 28 फऱवरी को रेसलिंग कॉम्पटीशन होने जा रहा है। जिसमें कई इंटरनेशनल महिला और पुरुष रेसलर शामिल होने जा रहे हैं। इन्हीं रेसलरों में एक नाम ‘द ग्रेट खली’ की मैनेजर और उनकी शिष्या बुलबुल का है। जो नेशनल और इंटरनेशनल महिला रेसलरों को चित करने के लिए रिंग में उतर रही हैं।
Image Source: http://img.punjabkesari.in/
बुलबुल दिल्ली के द्वारका की रहने वाली हैं और खली के साथ जुड़ने के बाद वह चार इंटरनेशनल रेसलिंग मैच जीत भी चुकी हैं। अब देखना ये है कि खली जैसे जौहरी ने अपने हीरे को किस तरह से तराशा है, जिसकी चमक से हमारा पूरा देश भी खिल उठेगा।