बॉलिवुड में इस समय तलाक की बातें आम होती जा रही हैं। इसी के साथ-साथ कुछ लोगों के बीच आपसी मनमुटाव भी देखने को मिल रहा है। इस समय सलमान अपने भाई की प्रेमिका से काफी नराज होते दिख रहे हैं। एक खास पार्टी के दौरान सलमान ने हुमा कुरैशी को नजरअंदाज कर यह साबित कर दिया कि वो उनसे कितने उखड़े हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक हाल ही में सल्लू मियां के छोटे भाई सोहेल खान की जिंदगी में हुमा कुरैशी ने प्रवेश किया है। सोहेल और हुमा की करीबी से सलमान काफी नराज हैं, क्योंकि सोहेल पहले से शादीशुदा हैं और सलमान खान के परिवार में बिखराव की वजह हुमा कुरैशी बताई जा रही हैं। सलमान खान ऐसे किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क नहीं रखना चाहते जो उनके परिवार के टूटने की वजह बने।
 Image Source: http://s1.ibtimes.com/
Image Source: http://s1.ibtimes.com/
हुमा कुरैशी पिछले साल सोहेल खान की फ्रेंचाइजी मुंबई हीरोज की ब्रांड एम्बेसडर रह चुकी हैं। हालांकि हुमा कुरैशी ने इन बातों को गलत बताया है। हुमा का कहना है कि सोहेल मेरे बड़े भाई के समान हैं।
