देखा जाये तो बॉलीवुड में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक बहुत सी फ़िल्में बनी हैं, जो खासी चर्चित भी रहीं। इनमें से कई फ़िल्में देशभक्ति के ऊपर भी बनीं, जो काफी सराही गई हैं। आज हम आपके लिए देशप्रेम पर आधारित कुछ चुनिंदा फिल्मों के कुछ खास डायलॉग्स लेकर आये हैं, जो आप में देश के प्रति जज्बे को फिर से जिन्दा कर देंगे।
1- फिल्म- मां तुझे सलाम (2002)
Image Source: http://i7.dainikbhaskar.com/
“तुम दूध मांगोगे, हम खीर देंगे
तुम कश्मीर मांगोगे, हम चीर देंगे।”
2- द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
“बहरों को सुनाने के लिए बम फोड़ने की जरूरत होती है, ये अंग्रेज सरकार गूंगी होने के साथ बहरी भी हो गई है।”
3- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2002)
Image Source: http://i7.dainikbhaskar.com/
“आओ झुक कर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
किस कदर खुसनसीब हैं वो लोग, खून जिनका वतन के काम आता है।”
4- ग़दर (2001)
Image Source: http://i7.dainikbhaskar.com/
“हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था
जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।”
5- बार्डर (1997)
Image Source: http://i8.dainikbhaskar.com/
” अगर वे कहते हैं कि वे नाश्ता जैसलमेर में करेंगे और डिनर दिल्ली में, तो हम कहते हैं कि हम नाश्ता भी करांची में करेंगे और लंच भी।”