सनी लियोन का जादू युवाओं के साथ-साथ अब सरकार पर भी चलने लगा है। दिल्ली सरकार ने सनी लियोन को अपनी ओर से पत्र लिख कर कहा है कि वो उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं। आप भी जानना चाहेंगे कि दिल्ली सरकार आखिर किस बात से सनी लियोन की मुरीद हो गई है, तो आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से सनी लियोन की फिल्मी भूमिकाओं के लिए नहीं बल्कि उनके पान मसाले के विज्ञापन को छोड़ने के लिए यह रास्ता अपनाया है।
दिल्ली सरकार ने पान मसाले को कम करने के लिए एक नया तरीका इजाद किया है। दिल्ली सरकार की ओर से बॉलीवुड की अदाकारा सनी लियोन को एक पत्र लिखा गया है। जिसमें यह लिखा गया है कि वह दिल्ली सरकार की फेवरेट एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा दिल्ली की सरकार ने अजय देवगन, सैफ अली खान, शाहरुख खान, अरबाज खान और गोविंदा को भी पत्र लिखा है।
Image Source: http://media2.intoday.in/
सनी लियोन को लिखे पत्र की शुरूआत में लिखा गया है कि आपसे नम्र निवेदन करते हुए कहा जा रहा है कि आप पान मसालों की कंपनियों के विज्ञापनों में नजर आती हो। इन पान मसालों में तंबाकू न हो पर सुपारी तो होती ही और वैज्ञानिकों के मुताबिक सुपारी से भी कैंसर होता है।
इसके साथ ही पान मसालों की कंपनियां आपके विज्ञापनों के आधार पर तंबाकू की वस्तुएं बाजार में बेचती हैं। इसके अलावा तंबाकू के सेवन से शारीरिक और आर्थिक हानि होती है। वहीं, डब्लूएचओ के मुताबिक देश में तीस से चालीस फीसदी कैंसर के मामलों का पहला कारण तंबाकू ही होता है। इसके अलावा आपसे निवेदन है कि आप इस तरह के पान मसालों के विज्ञापन न करें और दिल्ली की एंटी तंबाकू कैंपेन से जुड़ जाएं।
Image Source: http://timesofindia.indiatimes.com/
यह पत्र दिल्ली सरकार की ओर से डीजीएचएल विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. एसके अरोड़ा ने लिखा है। इस तरह की मुहिम से दिल्ली सरकार तंबाकू के सेवन को कम करना चाहती है। अगर यह मुहिम कामयाब रही तो जल्द ही टीवी पर आने वाले विज्ञापनों में से फिल्मी सितारे अपना नाम वापस ले लेंगे। जिससे तंबाकू के सेवन में गिरावट आएगी और लोग भविष्य में इससे होने वाली परेशानियों से भी बच जाएंगे।