अब अपनी बाइक को टैक्सी की तरह चलाये और उससे मनचाहा पैसा कमाएं

0
332
बाइक

 

आज के समय में युवाओं की पहली पसंद है बाइक और इसलिए ही निरंतर इनकी संख्या में इजाफा होता जा रहा है, पर बहुत कम लोग ही जानते हैं कि आप अपनी बाइक के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं। वैसे तो बाइक लेने के बाद में आपको ही उसमें पैसे लगाने होते हैं, कभी सर्विस के नाम पर तो कभी पेट्रोल भरवाने के लिए, लेकिन अब आपके पास में एक ऐसा मौका है जिसके जरिये आप अपनी बाइक के सहारे पैसा भी कमा सकते हैं। आज हम आपको इस बारे में ही जानकारी दे रहें हैं कि आप किस प्रकार से अपनी बाइक से पैसे कमा सकते हैं, आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में।

बाइकImage Source:

जैसा की आप जानते ही होंगे कि गुरुग्राम, गोवा तथा पंजाब में पहले से ही बाइक राइडिंग की सुविधा उपलब्ध थी, पर अब यह सुविधा आपको चंडीगढ़ में भी मिल सकेगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए एक स्कीम तैयार की है और बीते दिनों ओला कंपनी की ओर से स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को इस सुविधा को देने के लिए प्रपोजल भी भेज दिया गया है। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के अतरिक्त सचिव राजिव तिवारी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि योजना को तैयार कर लिया गया है और ओला के प्रपोजल को भी स्वीकार कर लिया गया है। अब आगे के अप्रूवल के लिए फाइल को गवर्नर के पास में भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति अपनी बाइक को किराए पर नहीं चला सकेगा। ऐसा करने पर बाइक मालिक को जुर्माना देना होगा। आपको हम यह भी बता दें कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एक लाइसेंस प्रोवाइड किया जाएगा। जिसके बाद ही कोई भी व्यक्ति अपनी बाइक को किराये पर दे सकेगा और यह लाइसेंस 5 वर्ष के लिए वैध होगा, यानि हर 5 वर्ष बाद में इस लाइसेंस को रिन्यू कराना होगा। इस प्रकार से आप भी इस योजना का लाभ उठा कर अपनी बाइक से मनचाहा पैसा कमा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here