जैसी ही गर्मियां आती है खासकर महिलाएं अपने चेहरे को लेकर सजगता बरतती है। गर्मियों के मौसम में अपने चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए महिलाएं स्क्रब और फेस पैक लगाती है। महिलाएं अपने चेहरे को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए हर मुमुकिन कोशिश करती है। लेकिन रोजाना सनस्क्रीन लगाने में आलस करती है।
इसलिए आज हम खास आपके लिए एक वीडियो लेकर आए है जिसमें एंग्लो-अमेरिकन आर्टिस्ट थोमस ने अलग-अलग उम्र के महिलाओं और पुरुषों को अपना चेहरा अल्ट्रावायलेट लेंसेज से देखने को कहा और इसके बाद जो नतीजे देखने को मिले सबकी आंखे खुली की खुली रह गई। इस प्रयोग में दिखाया गया कि जो त्वचा लंबे समय तक धूप के संपर्क में रही है उनमें झुर्रियां, एजिंग और सन डैमेज जैसी समस्या देखने को मिली। वहीं बच्चों का चेहरा बिल्कुल बेदाग नजर आया।
Image Source:
आपको बता दें कि एसपीएफ आपकी त्वचा को निशानियों से बचाकर रखता है। शायद इसलिए डर्माटॉलजिस्ट अक्सर सनस्क्रीन को इस्तेमाल करने की सलाह देते है। वीडियों में जब सनस्क्रीन लगाने के बाद चेहरा दिखाया गया तब नुकसान करने वाली यूवी किरणें चेहरे के बीच एक बैरियर की तरह काम करती दिखाई दीं। इस वीडियो को देखकर आप सनस्क्रीन ना लगाने की गलती कभी नहीं करेंगे।
Video Source: youtube.com