दुनिया भर में कुछ न कुछ नया होता ही रहता है। विज्ञान और चिकित्सा जगत में इस बात को किसी न किसी बीमारी से जोड़ दिया जाता है, लेकिन साधारण ना दिखने वाली चीजें लोगों को हैरान भी कर देती हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जो आपको अचंभित कर देगा। चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक बच्चे के हाथ व पैर में कुल 31 अंगुलियां हैं। दुनिया भर में हाथों-पैरों में इतनी अंगुलियां होने का यह पहला मामला है।
चीन में दुनिया भर का एक नया और अनोखा मामला सामने आया है। चीन में एक नन्हें बच्चे के हाथ पैर में कुल 31 अंगुलियां हैं। इस बच्चे का जन्म बीते जनवरी माह में हुआ है। पिंगजंगजी काउंटी के हुआन प्रांत में जन्मे इस बच्चे का नाम हॉन्ग कॉन्ग रखा गया है। हॉन्ग कॉन्ग के हाथों में 15 अंगुलियां हैं जबकि इसके पैरों में 16 अंगुलियां हैं। यही नहीं इस बच्चे के हाथों में दो हथेलियां हैं और एक भी अंगूठा नहीं है। डॉक्टरों के लिए भी यह बीमारी एक पहेली है, जबकि कुछ इस बीमारी को पॉलिडैक्टलिज्म बता रहे हैं। इस बीमारी के कारण कुत्तों और बिल्लियों के साथ ही इंसानों में भी जन्मजात अतिरिक्त अंगुलियां हो जाती हैं।
Image Source :http://www.patrika.com/
चिल्ड्रन हेल्थ केयर ऑफ अटलांटा के मुताबिक प्रति हजार एक बच्चे में जन्म से ही पहले यह बीमारी होती है। ऐसा होने पर अंगुलियों को सर्जरी से हाथ से अलग किया जा सकता है। हॉन्ग कॉन्ग की मां के हाथ में भी ज्यादा अंगुलियां हैं, लेकिन किसी बच्चे के हाथ में इतनी अधिक अंगुलियां होने का मामला सभी के लिए नया है। आपको बता दें कि इस बच्चे की सर्जरी बेहद मुश्किल है क्योंकि इसके हाथों में अंगूठा भी नहीं है।