अगर आप ISIS जैसे खतरनाक आतंकवादी संगठन की कमाई के बारे में जानेंगे तो आप के होश उड़ जाएंगे। ब्रिटेन की आर्थिक संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक आतंक का कारोबार करने वाले इस संगठन की हर महीने की कमाई आठ करोड़ डॉलर(लगभग 530 करोड़ रुपये) है।
ISIS इंक के संस्थापक ने बताया कि उनकी कमाई का बड़ा जरिया उनके नियंत्रण वाले इलाके से की गई वसूली और जब्त की गई संपत्ति है, जबकि सच्चाई यह है कि ISIS की कमाई का एक बड़ा हिस्सा यानी 33 फीसदी गैर कानूनी तरीके से किए गए तेल के व्यापार से आता है। इसके अलावा उनकी बाकी की कमाई नशीले पदार्थों की तस्करी, अपराधिक गतिविधियों और चंदे से मिलती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ISIS को विदेशी स्रोत से बहुत कम मदद मिलती है। फ़्रांस में हुए पेरिस हमलों के बाद कई देशों ने इस संगठन को मिलने वाली आर्थिक मदद पर लगाम कसने की योजना पर जोर देना शुरू कर दिया है।