आमतौर पर लोग अपने जीवन, स्वास्थ्य, अपने व्यवसाय या सामान का बीमा कराते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे सेलेब्रिटीज़ से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने ऐसी चीजों का बीमा कराया हुआ है जिनके बारे में जानकर आप सोचने लगेंगे कि आखिर कोई ऐसी चीजों का बीमा कैसे करा सकता है।
1. मारिया केरी
ये एक प्रसिद्ध सिंगर और परफ़ॉर्मर हैं। इनकी बीमा पॉलिसी की बात करें तो इन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं। मारिया केरी ने अपने पैरों का बीमा करवाया है और वह भी 1 बिलियन डॉलर का!
 Image Source: http://s4.gazabpost.com/
Image Source: http://s4.gazabpost.com/
2. हायडी क्लुम
ये दुनिया की सुपर मॉडल्स में से एक हैं। इन मोहतरमा ने भी अपने पैरों का इन्श्योरेंस करवाया है, वो भी 2 मिलियन डॉलर्स में। हायडी क्लुम का कहना है कि अगर उनके पैरों को कुछ हुआ तो उनका करियर ख़त्म हो जायेगा। मतलब पैर जीवन से ज्यादा होते हैं इनके अनुसार।
 Image Source: http://s4.gazabpost.com/
Image Source: http://s4.gazabpost.com/
3. जीन सिमंस
प्रसिद्ध रॉक बैंड KISS के मेंबर जीन सिमंस की जीभ बहुत लम्बी है। उन्होंने अपनी जीभ का बीमा भी करवा रखा है, वो भी 1 मिलियन डॉलर्स का।
 Image Source: http://s4.gazabpost.com/
Image Source: http://s4.gazabpost.com/
4. कीथ रिचर्ड्स
दुनिया के बड़े रॉक बैंड्स में से एक रोलिंग स्टोन्स के गिटारिस्ट कीथ रिचर्ड्स ने भी बीमा कराया हुआ है। पता है किस चीज का, अपने हाथ के बीच की उंगली का। जी हां, इन्होंने अपने हाथ की उंगली का बीमा कराया हुआ है वो भी 1.6 मिलियन डॉलर्स का। उनके अनुसार इस उंगली के बिना वो कभी गिटार नहीं बजा पाएंगे।
 Image Source: http://s4.gazabpost.com/
Image Source: http://s4.gazabpost.com/
5. रिच हॉल
इनकी बीमा पॉलिसी तो बहुत ही अजीब है। रिच हॉल एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जिन्होंने अपने “Sense of Humor” का बीमा 1.6 मिलियन डॉलर में करवाया है। मतलब अगर लोग इनके जोक्स पर नहीं भी हंसे तब भी इन्हें करोड़ों रुपये मिल जायेंगे। वाह जी वाह!
 Image Source: http://s4.gazabpost.com/
Image Source: http://s4.gazabpost.com/
6. ट्रॉय पोलामालु
अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर ट्रॉय पोलामालु के बाल ही उनकी पहचान हैं। इसीलिए उन्होंने अपने बालों का 1 मिलियन डॉलर में बीमा करवाया है।

