जेल एक ऐसी जगह होती है जहां पर जाने के नाम से ही लोगों की रूह कांप उठती है पर बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो की जेल के अंदर का अनुभव लेना चाहते हैं वो भी बिना कोई अपराध किए हुए। असल में इस प्रकार के लोगों को सिर्फ यह मासूस करना होता है कि जेल के अंदर का माहौल आखिर किस प्रकार का होता है और वहां रहने वाले लोगों का जीवन कैसा होता है, इसलिए सामान्य लोगों के लिए एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके द्वारा आप बिना किसी अपराध के जेल में जा सकते हैं पर इसके लिए आपको सिर्फ कुछ पैसे चुकाने पड़ेंगे जो की आपको दी गई इस सेवा की फीस होती है।
Image Source:
जिस व्यक्ति ने कभी भी कोई अपराध न किया हो यदि उसको जेल में भेज दिया जाए तो उसके लिए यह एक नया अनुभव बन जाता है और वह एक नए जीवन को अनुभव करने लगता है। इसके अलावा कुछ लोग स्वयं ही जेल के अनुभव को लेने की इच्छा रखते हैं पर वे कोई अपराध नहीं करना चाहते हैं इस प्रकार के लोग जेल की इस सुविधा का लाभ उठा कर जेल के अंदर का अनुभव ले सकते हैं। असल में जेल एक ऐसी जगह होती है जहां पर व्यक्ति खुले संसार से जेल के अंदर की छोटी सी दुनिया में कैद हो जाता है। यहां पर व्यक्ति ऐसा कोई काम नहीं कर सकता है जो वह कुछ समय पहले खुली दुनिया में कर लेता था इसलिए भी बहुत से लोग बिना किसी अपराध के जेल का अनुभव लेना चाहते हैं और इसलिए ही तेलंगाना के मेडक जिले के संगारेड्डी इलाके में बानी पुरानी डिस्ट्रिक जेल में एक नई शुरुआत की गई है। जिसके तहत अब कोई भी व्यक्ति जेल में जा कर वहां का अनुभव ले सकता है और इसके लिए उस व्यक्ति को सिर्फ 500 रूपए चुकाने होंगे। इस फीस में वह 1 दिन जेल का अनुभव ले सकता है। इस कार्य के लिए आपको सबसे पहले जेल अथॉरिटी को सूचित करना होता है। यदि आप भी जेल का अनुभव लेना चाहते हैं तो जाएं इस जेल में और अनुभव कीजिए जेल के अंदर के अनोखे संसार को।