कई बार इस प्रकार की घटनाएं हो जाती है जिन पर सहज विश्वास करना आसान नहीं होता है, आज हम आपको एक ऐसी ही घटना की जानकारी दे रहें हैं, जिसमें एक महिला ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है परन्तु बच्चे की शक्ल और शरीर सामान्य बच्चे जैसे नहीं है बल्कि यह किसी अन्य ही प्राणी सा लग रहा है। इस बच्चे को देखने के लिए बहुत लोगों की भीड़ जुट गई, वहीं डॉक्टर भी इस बच्चे को देख कर आश्चर्य में हैं। आइए जानते हैं पूरे प्रकरण को।
क्या है पूरा मामला –
Image Source :http://static.hindi.pradesh18.com/
असल में यह मामला है राजस्थान में स्थित जालौर जिले का है। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चे का जन्म हुआ था, जो की देखने में बहुत ही अजीब था। इस नवजात और अजीब बच्चे को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। हर एक व्यक्ति इस बच्चे को देख कर आश्चर्यचकित था। कुछ ही समय में इस बच्चे की खबर चारो और फ़ैल गई परन्तु डॉक्टर भाटी ने इस अजीब बच्चे को लेकर एक जरुरी और अहम जानकारी दी, उन्होंने कहा की “इस तरह के विचित्र शिशु का जन्म फोलिक एसिड की कमी के कारण होता है, वहीं ऐसे बच्चे जिंदा नहीं रह सकते, इस बच्चे की भी मौत गर्भ में ही हो चुकी थी।”
कैसा था यह बच्चा –
Image Source :http://static.hindi.pradesh18.com/
जसबंतपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिस महिला ने इस बच्चे को जन्म दिया था, वह पास के निम्बोड़ा गांव की रहने वाली है। इस विचित्र बच्चे के दोनों और आंखे, कान और नाक थी। इस बच्चे के जन्म की सूचना पाकर लोगों की भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लग गई। डॉ. एसएस भाटी ने बताया कि “निम्बोड़ा गांव निवासी एक महिला प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आई, जिसकी सोनाग्राफी करने पर पता चला कि महिला के पेट में विचित्र गर्भ पल रहा है और महिला के पेट में पानी का भराव है, जिससे महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी” और डिलीवरी के बाद जिस बच्चे ने जन्म लिया उसके सिर के दोनों और आंखें, कान और नाक थे।