आज सूरज डूबने से पहले ही होगी यह अद्भुत घटना, जरूर देखे

0
333

जहां तक सवाल खगोलीय घटनाओं का है, इस प्रकार की घटनाएं घटती हैं तो दोबारा एक लम्बे समय के बाद इनकी आवृत्ति होती है और शायद तब तक हम उसको देखने के लिए जिन्दा नहीं रहते हैं इसलिए इस प्रकार की घटनाओं को उस समय देखने से नहीं चूकना चाहिए जब यह घटती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही एक खगोलीय घटना के बारे में बता रहें हैं जो आज सूरज डूबने से पहले ही आपको दिखाई देगी इसलिए आप इस घटना को जरूर देखे।

क्या है घटना –

असल में यह एक खगोलीय घटना है जिसमें बुध ग्रह, सूरज को पार करता हुआ आपको आज दिखाई देगा, इस प्रकार की घटना को खगोल विज्ञान में “पारगमन” कहा जाता है। यह घटना हालांकि अन्य भी कई देशों में दिखाई देगी पर दिखाई देने का समय अलग अलग होगा, जहां तक भारत का सवाल है तो अपने देश में यह घटना आज 4 बजकर 42 मिनट और 28 सेकेंड पर दिखाई देनी शुरू होगी और सूर्यास्त तक बराबर दिखाई देगी। इस घटना को “बुध पारगमन” कहा जाता है। बुध पारगमन की यह घटना एक शताब्दी में 12 से 14 बार ही घट पाती है तो यदि आप इस बार इस घटना को देखने से चूक जाते हैं तो आप इसको दोबारा से 2019 में ही देख सकते हैं। खगोलीय वैज्ञानिक डॉ. जी.के. द्विवेदी ने इस बारे में कहा है की “वर्ष 2016 के सबसे दुलर्भ एवं आकर्षक खगोलीय घटना के अवलोकन के लिए सोमवार को बुध ग्रह सूर्य के सामने से होकर गुजरेगा। पृथ्वी से दिखाई देते वक्त यह घटना बुध पारगमन कहलाएगी”।

paragman-demo-picImage Source :http://hindustannewsnetwork.com/

खगोलीय वैज्ञानिकों ने इस घटना के लिए कुछ सावधानियां भी बताई हैं, उनके अनुसार बुध पारगमन को कभी भी नंगी आँखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंचने की बहुत ज्यादा संभावना रहती है। इस प्रकार की घटनाओं को देखने के लिए आप वैज्ञानिक तरीकों का ही इस्तेमाल करें या फिर आप रंगीन चश्मे, काली फिल्म अन्यथा एक्सरे फिल्म का उपयोग कर इस घटना का आनंद ले सकते हैं। वैज्ञानिक डॉ. जी.के. द्विवेदी ने बताया की “अब तक सिर्फ दो अंतरिक्ष यानों मेरिनर10 एवं मैसेंजर ने बुध ग्रह के बारे में जानकारियां भेजी हैं। अगर कोई बुध ग्रह की सतह पर खड़ा हो तो उसे पृथ्वी पर से दिखने वाला सूर्य तीन गुना बड़ा दिखाई देगा”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here