ये तो सभी जानते ही हैं कि अंतरिक्ष अपने अंदर बहुत से रहस्य समेटे हुए है और इन सब चीजों को समझना मानव के वश की बात तो है ही नहीं लेकिन यदि समय-समय पर कोई भी आकाशीय घटना हमारी पृथ्वी के करीब होती है तो उस अद्भुत नज़ारे को हम जरूर देख सकते हैं। इस बार भी एक ऐसा ही नजारा हमें देखने को मिलेगा जानकारी के लिए आपको बता दें की 18 मई से 30 जून तक मंगल ग्रह, पृथ्वी के सबसे करीब से गुजरेगा और 30 तारीख़ को यह पृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब होगा, उस समय मंगल और पृथ्वी के बीच की दूरी सिर्फ 7 करोड़ 53 लाख होगी।
Image Source :http://mars.nasa.gov/
यदि आप इस लाल ग्रह के नाम से मशहूर मंगल को देखना चाहते हैं तो आप 30 मई की रात को इस सुन्दर दृश्य का लाभ उठा सकते हैं। आप रात को इस दृश्य को अपनी छत पर दक्षिण-पूर्व दिशा में देखने पर इसको देख सकेंगे। यदि आप इस आकाशीय घटना को इस बार नहीं देख पाए तो आप अगली बार 2018 में इसको देख पाएंगे। यह भी ध्यान रखें की इस दृश्य को आप अपनी नंगी आंखों से न देखें।