हिन्दी फिल्म जगत में एक बेहतरीन एक्टर के रूप में उभरे फिल्म अभिनेता बॉबी देओल ने कई अच्छी फिल्में दी हैं। बॉबी देओल का जन्म आज ही के दिन 27 जनवरी, 1967 को प्रसिध्द अभिनेता धर्मेन्द्र के घर हुआ था। वह धर्मेन्द्र के छोटे बेटे हैं और इनकी मां का नाम प्रकाश कौर है।
Image Source: http://www.nowrunning.com/
बॉबी देओल ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत काफी छोटी उम्र से ही कर दी थी। इन्होंने अपनी पहली फिल्म “धर्मवीर” में छोटा सा किरदार बाल कलाकार के रूप में निभाया था। उसके बाद उनकी दूसरी फिल्म 1995 “बरसात” थी जो काफी हिट हुई। बरसात के हिट होने के बाद उनकी सफल फिल्मों के सफर का कारवां लगातार चलता रहा। यह दोनों इनकी सफल फिल्मों में गिनी जाती हैं। इसके साथ ही बॉबी देओल बरसात फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से भी नवाजे गए।
Image Source :http://media.senscritique.com/
इसके बाद बॉबी देओल ने यमला पगला दीवाना, अजनबी, नकाब, चोर मचाये शोर, सोल्जर, बादल, दिल्लगी जैसी फिल्मों में अभिनय कर काफी ख्याति प्राप्त करते हुए अपनी अलग छाप छोड़ी।
Image Source :http://www.checkmymovie.com/
कई हिट फिल्मों में काम करने के कारण उनकी गिनती एक सफल हीरो में की जाती है। वो एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। फिल्म के कैरियर में अपनी अलग जगह बनाते हुए उन्होंने अपने हर क्षणों में कामयाबी बटोरी है। बॉबी देओल के जन्मदिन के इस खास मौके पर ‘वाहगजब’ का ओर से उन्हें ढेर सारी बधाई।