ऐसा माना जाता है दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं अच्छे और बुरे, लेकिन जिस तरह से दुनिया में इंसानियत ख़त्म होती नज़र आ रही है इसके बाद दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी दिखते हैं जो बुरे से भी बदतर हैं। इन लोगों को अगर हैवान कहा जाए तो गलत नहीं होगा। अफगानिस्तान के काबुल में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बाद इंसानियत जैसी किसी चीज़ से आपका विश्वास ख़त्म हो सकता है।
यहां के उत्तरी-पश्चिम सूबे फारयाब में एक घोरमच नाम का इलाका है। इस इलाके में रहने वाले मोहम्मद खान ने अपनी गलत हरकतों के कारण इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
 Image Source: http://www.punjabkesari.in/
Image Source: http://www.punjabkesari.in/
दरअसल मोहम्मद खान एक 25 वर्षीय शादीशुदा आदमी है। इस आदमी ने शर्म की सारी हदों को पार करते हुए यह जिद पकड़ी हुई थी कि वह एक 7 साल की मासूम से शादी करेगा। यह बात कितनी गलत है यह मोहम्मद खान की पत्नी 15 वर्षीय रेजा को अच्छे से समझ आ रही थी। उसने अपने पति से इस बात का काफी विरोध भी किया, लेकिन वह रेजा की बात मानने के लिए तैयार ही नहीं था। इतना ही नहीं दोनों की एक 2 महीने की बेटी भी है। फिर भी मोहम्मद के सिर से उस 7 साल की मासूम से शादी करने का घटिया फितूर नहीं उतरा।
 Image Source: http://images.patrika.com/
Image Source: http://images.patrika.com/
पत्नी के ज्यादा विरोध करने पर मोहम्मद खान ने आखिरकार अपना वहशी चेहरा दुनिया को दिखा ही दिया। उसने झगड़े के दौरान रेजा की नाक काट दी और तुर्मेनिस्तान के बॉर्डर के पास वाले क्षेत्र में भाग गया। लोकल मीडिया के अनुसार रेजा की मां जारघोना द्वारा तालिबान से इस बारे में शिकायत की गई है। इतना ही नहीं रेजा की मां ने मोहम्मद खान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर वह उसके हाथ में आया तो वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगी।
रेजा की मां ने तालिबान से इन्साफ करने की गुजारिश की है। उसने बताया कि तालिबान भी मोहम्मद खान की हरकत से नाराज़ है और उसकी खोज कर रहा है।
 Image Source: http://ghazipurlive.com/
Image Source: http://ghazipurlive.com/
पहले ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि मोहम्मद खान तालिबानियों के साथ मिल गया है, लेकिन तालिबान ने इस बात को नकार दिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हम मोहम्मद खान को ढूंढ रहे हैं। साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने ऐसा क्यों किया।
