मिसेज धोनी को लेकर पाक कप्तान की पत्नी ने कही ये बड़ी बात

0
621

भारत और पाक, इन दो देशों के बीच क्रिकेट के मैच की दिवानगी हो या तनातनी सबका अपना एक अलग ही मजा होता है। कभी इन देशों के नेता एक दूसरे पर जुबानी बम फोड़ते हैं तो कभी मैदान के बाहर क्रिकेट के खिलाड़ी, लेकिन फिर भी इन दोनों देशों के बीच की लड़ाई देखने लायक होती है। कभी ये लड़ाई बॉर्डर पर हो रही होती है तो कभी क्रिकेट के मैदान में, लेकिन आप सोच सकते हैं क्रिकेट के मैदान से बाहर अगर से खट्टी मीठी जंग खिलाड़ियों की पत्नियों के बीच आ जाए तो कैसा होगा। आप सबको अच्छे से पता होगा कि पाक क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद बल्लेबाज और विकेटकीपर सरफराज अहमद को पाक की टी-20 टीम का कप्तान बना दिया गया है।

sarfraz-ahmed3Image Source: http://static.hindi.pradesh18.com/

टी-20 क्रिकेट टीम के नये कप्तान बनाए गये सरफराज अहमद की पत्नी सैयदा खुशबख्त हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने टीम इंडिया के स्टार कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। जिसके बारे में कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है। उनके इस बयान ने सबको काफी हैरत में भी डाल दिया है। सरफराज की पत्नी के इस बयान से पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड से लेकर पाक टीम तक के खिलाड़ी भी काफी चकित हैं।

Syeda-KhushbakhtImage Source: http://static.hindi.pradesh18.com/

बता दें कि सैयदा खुशबख्त ने साक्षी धोनी को लेकर कहा है कि, ‘टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के ‘लिविंग लेजंड’ हैं। धोनी ने मैदान में लड़कर भारत को कई खिताब दिलाए हैं। मेरे पति ने भी उनसे कई अच्छी चीजें सीखी हैं।’  सैयदा के अनुसार, ‘महेंद्र सिंह धोनी की बीवी साक्षी धोनी बेहद लोकप्रिय शख्सियत हैं और मेरे दिल में उनके लिए बड़ा सम्मान है। वह धोनी के लिए लकी चार्म हैं। मुझे नहीं पता कि जब मैं उनसे मिलूंगी तो मैं उनसे क्या बात करूंगी। मुझे लगता उस समय मेरे पास कोई शब्द नहीं होंगे। ‘ इस दौरान सैयदा ने यह भी कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि मैं भी अपने पति सरफराज अहमद के लिए उतनी ही लकी रहूंगी। वैसे मेरे नाम का भी मतलब है- अच्छी किस्मत वाली लड़की है’

sakshi-dhoniImage Source: http://static.hindi.pradesh18.com/

तो सुना आपने किस तरह सरफराज की पत्नी सैयदा ने साक्षी धोनी को लेकर इतनी बड़ी-बड़ी बातें कह डाली। ऐसे में लगता है कि शायद वह टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान शाहिद अफरीदी के बयान को भूल चुकी हैं। जिसमें उन्होंने इंडियन फैंस की तारीफ कर अपने देश से एक काफी बड़ी मुसीबत को मोल लेने का काम किया था। जिसके चलते उन्हें कप्तानी पद से इस्तीफा भी देना पड़ा, लेकिन अगर उन्हें ये सब याद है और इसके बावजूद भी उन्होंने ये बयान दिया है तो ये उनका काफी साहसिक बयान माना जाएगा जो कि काबिल-ए-तारिफ भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here