जानिये पोर्न मूवीज को आखिर “ब्लू फिल्म” क्यों कहा जाता है..

0
867
पोर्न

वर्तमान में पोर्न फिल्मों की काफी बड़ी इंड्रस्टी है, पर बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इन फिल्मों को “ब्लू फिल्म” आखिर क्यों कहा जाता है, इसलिए आज हम आपकी जानकारी को बढ़ाने के उद्देश्य से इस आलेख को लाएं हैं। वर्तमान में पोर्न फिल्में काफी बड़ी संख्या में इंटरनेट पर उपलब्ध हैं और बहुत से लोग इनको बहुत शौक से देखना पसंद करते हैं। कई लोग इनको अपने शौक के चलते देखते हैं, तो कई लोग इनकी और अचानक ही अट्रेक्ट हो जाते हैं और वे फिर लगातार इनको देखने के आदी हो जाते हैं। इन फिल्मों को देखने वाले लोगों की संख्या भी दुनिया में बहुत बड़ी है, पर हैरान करने वाली बात यह है कि बहुत कम लोग ही जानते हैं कि पोर्न मूवीज को “ब्लू फिल्म” क्यों कहा जाता है, इसलिए ही आज हम आपको इस बारे में जानकारी दे रहें हैं, तो आइए जानते हैं कि आखिर पोर्न मूवीज को “ब्लू फिल्म” क्यों कहा जाता है।

पोर्नImage Source:

यह बात है 1920 की है, उस समय जब पोर्न मूवीज बनाई जाती थी, तब ये बेहद सस्ते में ही बन जाती थी, पर जिन “ब्लैक एंड वाइट” रील पर इनको फिल्माया जाता था, वह काफी महंगी साबित होती थी। इन रील्स में एक परेशानी यह थी कि अधिक समय तक रखने पर इन रील्स के कुछ सेट नीले कलर के हो जाते थे। ऐसे रील सेट्स को पोर्न मूवीज बनाने वाले लोग हॉलीवुड से सस्ते दामों में खरीद लेते थे और पोर्न मूवीज को फिल्माते थे। जब मूवी बन कर तैयार हो जाती थी तब ब्लू सेट्स के कारण पर्दे के भी चित्र ब्लू यानि नीले आ जाते थे। इसी कारण उस समय से इन फिल्मों को ब्लू फिल्म कहा जाने लगा, हालांकि अब पोर्न मूवीज की शूटिंग उन रील्स पर नहीं होती है, पर आज भी इनको “ब्लू फिल्म” ही कहा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here