फोन की घंटी बजते ही मुंह से क्यों निकलता है ‘हैल्लो-हैल्लो’

0
574

जब आपके फोन की घंटी बजती है तो आप उठाते ही सबसे पहले क्या बोलते हैं। आपको शायद हमारी बातें थोड़ी अजीब लग रही होंगी। आप सोच रहे होंगे कि यह तो जाहिर सी बात है कि फोन को उठाते ही सबसे पहला शब्द मुंह से निकलता है हैल्लो-हैल्लो, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपके मुंह से सबसे पहला शब्द हैल्लो ही क्यों निकलता है, नहीं ना। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की फोन को उठाते ही सबसे पहला शब्द हैल्लो क्यो बोला जाता है।

ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के अनुसार- “हैलो शब्द पुराने जर्मन शब्द हाला, होला से बना है, जिसका इस्तेमाल नाविक करते थे। यह शब्द पुराने फ्रांसीसी या जर्मन शब्द ‘होला’ से निकला है। इसका मतलब होता है ‘कैसे हो’ यानि हाल कैसा है जनाब का? अंग्रेज़ कवि चॉसर के ज़माने में यानि 1300 के बाद यह शब्द हालो (Hallow) बन चुका था। इसके दो सौ साल बाद यानि शेक्सपियर के ज़माने में हालू (Halloo) बन गया। फिर यह शिकारियों और मल्लाहों के इस्तेमाल से कुछ और बदला और Hallloa, Hallooa, Hollo बना।”

hello hello1Image Source:

आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन जब टेलीफोन का अविष्कार हुआ था उस वक्त लोगों को पता नहीं होता था कि उनकी आवाज दूसरी तरफ पहुंच रही है या नहीं। जिसके लिए वह शुरूआत में टेलीफोन पर ‘आर यू देयर?’(Are you there) बोलते थे, लेकिन अमेरिकन अविष्कारक टॉमस एडीसन को यह इतनी लंबी लाइन पसंद नहीं थी। जिसके बाद जब उन्होंने खुद सबसे पहले फोन पर पहली बार बात की तो उन्होंने सबसे पहले कहा हैल्लो।

hello hello2Image Source:

अगर आपको पता ना हो तो बता दें की एलेक्जेंडर ग्राहम बैल को 10 मार्च 1876 को टेलिफोन अविष्कार का पेटेंट मिला था। वह शुरूआत में नाविकों से बात शुरू करने के लिए हाय शब्द का इस्तेमाल किया करते थे। फिर साल 1877 में टॉमस एडिसन ने पिट्सबर्ग ने सैंट्रल डिस्ट्रिक्ट एंड प्रिंटिंग टेलीग्राफ कंपनी के अध्यक्ष टीबीए स्मिथ को लिखा कि टेलीफोन पर स्वागत शब्द इस्तेमाल करने के लिए हैलो बोला जाना चाहिए। जिसके बाद उनकी इस सलाह को सभी ने माना और तभी से हैलो शब्द का इस्तेमाल फोन उठाते ही सबसे पहले होने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here