आतंकियों के नाम से लोगों के दिलों में दहशत की लहर दौड़ जाती है, लेकिन देश में एक ऐसी महिला भी है जो आतंकियों पर कहर बरपाने के लिए पूरी तरह से न केवल तैयार है बल्कि ऐसी तैयारी में भी हैं जो न केवल आतंक बल्कि आतंकियों के लिए एक दहशत की पर्याय बन चुकी हैं। ये हैं देश की पहली महिला कमांडो ट्रेनर। ये नेशलन सिक्योरिटी गार्ड यानी (एनएसजी) में शामिल होकर दहशतगर्दो से लडऩे की तैयारी में हैं।
Image Source: http://www.naaree.com/
सीमा राव एक ऐसा नाम जिनका हर जवान सम्मान करता है, सीमा बीते कई वर्षों से इंडियन आर्मी के कमांडोज को ट्रेनिंग दे रहीं हैं। इसके अलावा सीमा इंडियन पैरा स्पेशल फोर्सेस, कमांडो विंग, विभिन्न अकादमियों, नेवी मारकोस मरीन कमांडो, एनएसजी, वायु सेना के स्पेशल विंग- गरुड़, और पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण देती आ रही हैं।
सीमा राव बीते 19 सालों से इंडियन आर्मी के जवानों को ट्रेनिंग दे रही हैं। और इस काम में उनके पति दीपक राव भी सीमा की मदद करते हैं।
Image Source: http://www.defactoindia.com/
सीमा के पति भी बतौर ट्रेनर तकरीबन 15 हजार जवानों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। सीमा कॉम्बेट शूटिंग इंस्ट्रक्टर हैं। जो गेस्ट ट्रेनर के रूप में जवानों को ट्रेनिंग देती रही हैं। सीमा का संबंध उस परिवार से रहा है जो देश की आजादी की लड़ाई में शिरकत कर चुका है, सीमा को गर्व है कि उनके पिता प्रोफेसर रमाकांत एक फ्रीडम फाइटर थे।