‘कौन बनेगा करोड़पति’ से करोड़पति बनने वाले नायकों की कहानी

-

सन् 2000 से शुरू होने वाले रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति ने अमिताभ बच्चन से लेकर ऐसे कई लोगों की किस्मत को बदल कर रख दिया जो अपनी परिस्थिति से कमजोर होने के कारण कई दिक्कतों का सामना कर रहे थे। उनका ज्ञान ही उनकी हिम्मत बनकर इस शो के जरिए उन्हें ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने वाला सिद्ध हुआ।

कहा जाता है कि जिस समय यह शो शुरू हुआ तब अमिताभ बच्चन भी अपनी कमजोर परिस्थति से गुजर रहे थे। उन पर भी काफी कर्ज था। अमिताभ बच्चन सहित कई लोगों को सही समय पर संभाला ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस शो ने, जो काफी हिट भी साबित हुआ। इस शो के होस्ट थे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन। 15 साल पहले इस शो ने 7 आम लोगों को करोड़पति बना दिया। करोड़पति बनने के बाद ये सितारे अब किस तरह से अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं ये कोई नहीं जानता। तो आइए आपको लिए चलते हैं इस शो के जरिए करोड़पति बनने वालों के पास और बताते हैं कि अब कैसी चल रही है इनकी जिंदगी।

1.हर्षवर्धन नवाथे –
UPSC की तैयारी करने वाले हर्षवर्धन की ज़िंदगी का वो खास दिन जिसने रातों रात उन्हें जमीन से ऊपर उठा दिया और बना दिया करोड़पति। उनकी किस्मत ही बदल गई और बन गये कौन बनेगा करोड़पति के करोड़पति विजेता। साल 2000 में इस शो में एक करोड़ जीतने वाले हर्षवर्धन पहले विजेता बन एक आम जिंदगी जीने वाले इंसान से रातों-रात स्टार बन गए। इस चकाचौंध में आने के बाद उनकी पढ़ाई छूट गई। उन्होंने UPSC को छोड़ MBA किया। आज वो दो बच्चों के पिता हैं और महिन्द्रा कंपनी में काम करते हैं।

harshvardhan-nawatheImage Source: http://i3.dainikbhaskar.com

2. रवि मोहन सैनी –
‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ जीतने वाले रवि की उस वक़्त उम्र मात्र 14 साल थी और वो 10वीं क्लास में पढ़ते थे। खैर इस शो को जीतने के बाद वो रुके नहीं और आज वो एक IPS ऑफ़िसर हैं।

Ravi-Mohan-SainiImage Source: http://img.india-forums.com

3. राहत तस्लीम  –
राहत एक ऐसे घर से ताल्लुक रखती थीं जहां लड़कियों को पढ़ने की आज़ादी नहीं थी। जब ये मेडिकल की तैयारी कर रही थीं तब इनकी शादी तक हो गई थी। इनके हौसले को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के चौथे सीज़न ने पंख लगा दिए। इस शो ने उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते। इस पैसे से राहत ने एक शोरूम खोला और आज वो अपने पैरों पर खड़ी हैं।

4. सुनील कुमार –
बिहार के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुनील ने जब 5वें सीजन में 5 करोड़ की बड़ी रकम जीती तो उन्हें लगा कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सुनील ने अपने पैसों को गलत जगह खर्च किया और आज फ़िर वो पाई-पाई के लिए मोहताज हैं।

Sushil-KumarImage Source:http://www.hindustantimes.com

5. सनमीत कौर –
सनमीत की कहानी थोड़ी फ़िल्मी है। फ़ैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स करने के बाद भी उनके ससुराल वालों ने उन्हें काम करने नहीं दिया। उन्होंने हार नहीं मानी और टिफ़िन का बिज़नेस खोला। एक हादसे के कारण उनका ये प्लान फ़ेल हो गया। इसके बाद उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया और ये ज्ञान उन्हें इस शो के छठें सीजन तक ले आया। सनमीत ने छठवें सीजन में 5 करोड़ की रकम जीती। इस पैसे से उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिल कर फ़ैशन डिज़ाइनिग हाऊस खोला, लेकिन अब सनमीत इसका हिस्सा नहीं हैं।

Sunmeet-kaurImage Source: http://www.hindustantimes.com

6. ताज मोहम्मद रंगरेज़ –
ताज मोहम्मद 7वें सीजन में 1 करोड़ की रकम जीतने वाले पहले प्रतियोगी थे। पेशे से टीचर ताज ने इस पैसे को जीतने बाद कहा था कि अब वो अपने लिए घर खरीद सकते है और अपनी बेटी के आंखों का इलाज करवाएंगे। इस रकम को जीतने के बाद भी वो टीचर बने रहे और आज वो एक सफ़ल इंसान के तौर पर जाने जाते हैं।

Taj-Mohammad-RangrejImage Source: http://im.rediff.com

7. अचीन निरूला और सार्थक निरूला –
इन दोनों भाइयों ने 7 करोड़ रुपए जीत कर महा करोड़पति बनने का ख़िताब पाया। भारतीय टेलीवीजन के इतिहास में ये अब तक जीती गई सबसे बड़ी रकम है। दिल्ली के इन दोंनो भाइयों ने जैसे ही ये रकम जीती उनके लिए शादी के प्रस्ताव आने लगे। खैर दोनों भाइयों ने इस पैसे को ध्यान से खर्च किया। उन्होंने अपनी मां के कैंसर का इलाज करवाया और खुद के लिए बिज़नेस शुरू किया।

Achin-narula-&-sarthak-narulaImage Source: http://hdwallpapersfit.com
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments