बैन होने के बाद एक बार फिर से मैगी बाजार में आ गई है और दोबारा से कस्टमर्स को अपने कॉन्फिडेंस में लेने को तैयार है। वहीं, दूसरी ओर बाबा रामदेव के पतंजलि फार्मा के आटा नूडल्स भी बाजार में अपनी जगह बनाने और मैगी को चुनौती देने को तैयार हैं। हम आपको इन दोनों प्रोडक्ट्स की कम्पेयर करके यह बता रहे हैं कि आम जनता के लिए इन दोनों प्रोडक्ट्स में से कौन सबसे ज्यादा किफायती और लाभदायक साबित होगा।
अगर कीमत की बात करें तो पतंजलि फार्मा के आटा नूडल्स की कीमत 15 रूपए है, वहीं मैगी के आटा नूडल्स की कीमत 25 रूपए है। विशेष बात यह है कि पतंजलि फार्मा ने अपने आटा नूडल्स में NO MSG होने का दावा किया है, क्योंकि अधिक MSG होने के कारण ही मैगी को मार्केट से बहार होना पड़ा था। दूसरी ओर मैगी ने अपने प्रोडक्ट में तीन रोटी के बराबर फाइबर होने का दावा किया है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि मैगी के “2 मिनट मैगी ” की तरह से ही बाबा रामदेव ने भी अपने आटा नूडल्स के लिए “झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ ” का नारा दिया है।