अनोखा कुआं – इस कुएं के पानी से त्वचा के सभी रोग होते हैं समाप्त

0
585

कुएं आपने बहुत से देखें ही होंगे, पर क्या अपने कोई ऐसा कुआं देखा है, जिसमें नहाने से लोगों के त्वचा संबंधी सभी रोग गायब हो जाते हैं। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही कुएं के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, जिसके पानी का उपयोग स्नान के लिए करने पर सभी प्रकार के त्वचा संबंधी रोग दूर हो जाते हैं। इस कुएं की खासियत यह भी है कि इसका पानी पूरे साल गर्म रहता है और हर समय इसके पानी से वाष्प निकलती रहती हैं, आइए जानते हैं इस कुएं के बारे में।

hot-water1Image Source:

यह अनोखा कुआं पाकुड़िया के सीतपुर में बना है और इसके पानी को लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती हैं, क्योंकि इस कुएं के संबंधित मान्यता यह है कि इस कुएं के पानी से स्नान करने पर सभी प्रकार के त्वचा रोग दूर हो जाते हैं। इस कुएं से पानी लेने के लिए पश्चिम बंगाल तथा बिहार से भी काफी लोग आते हैं। इस कुएं की एक खासियत यह है कि इसका पानी हमेशा गर्म रहता है और यह इतना गर्म होता है कि गर्मियों के दिनों में भी इसके पानी से वाष्प निकलती रहती है। 14 जनवरी के दिन इस कुएं पर स्नान करने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है। इस दिन बहुत ज्यादा भीड़ होती है, हालांकि अन्य दिनों में भी एक से लेकर दो दर्जन व्यक्ति इस कुएं पर रोज स्नान करते ही हैं। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि जरूरी नहीं की कोई त्वचा सम्बन्धित रोगी ही यहां स्नान करने के लिए आए, बल्कि यहां कोई भी आ सकता है और बहुत से सामान्य लोग यहां रोज स्नान करते ही हैं। यहां स्नान करने पर सभी लोगों को एक प्रकार की पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here