ठंड का समय आते ही लोग गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं, पर बार-बार पानी के गर्म होने से वाटर हीटर खराब हो जानें के बाद काम करना बंद कर देता है, लेकिन अब आपको खराब हो जाने वाले हीटर से परेशान होने की जरूरत नहीं, इस समस्या के समाधान के लिए हमने सबसे अच्छा उपाय ढूढ़ निकाला है। इसके लिए आपको सिर्फ दो ब्लेड्स की जरूरत पड़ेगी और कुछ ही मिनटों में आपका वाटर हीटर घर में ही बनकर तैयार हो जाएगा। जानें इसके बारे में…
बनाने के लिए जरूरी सामग्री-
2-ब्लेड, 4माचिस की तीली, धागा और इलेक्ट्रीक तार
सबसे पहले आप इलेक्ट्रिक के तार को निकालकर उनके दोनों छोरों को ब्लेड्स के किनारे एक-एक कोने में लगाकर जोड़कर, इन्हें अच्छी तरह से मोड़ दें।
अब माचिस की तीली लेकर इसके मसाले को पूरी तरह से निकाल दें, क्योंकि इन ताली को ब्लेड्स से जोड़ना पड़ता है।
दोनों ब्लेड्स के बीच तीलियों को रखते हुए इन्हें धागे से अच्छी तरह से लपेट लें। ध्यान रखें कि तीलियों को कुछ दूरियों पर रखकर बांधना होगा।
Image Source:
इसके बाद दोनों ब्लेड्स के ऊपर भी धागे का प्रयोग करते हुए अच्छे से लपेट कर बांध लें। अब आपका हीटर वाटर बनकर पूरी तरह से तैयार है। इससे आप पानी में रखकर गर्म कर सकते है।
Image Source:
इसे पानी के बर्तन में डालने के बाद ही स्वीच ऑन करें, इससे पानी गर्म होने के साथ-साथ उसकी गंदगी को भी साफ कर देता है।