हम जानते है कि आपके मन में अभी कई सवाल होंगे कि भला पैसे निकालने वाले एटीएम से कैसे कोई अपनी प्यास बुझा सकता है, या फिर एटीएम में पैसे की जगह पानी कहां से आएगा? लेकिन इससे पहले कि आप परेशान हो हम आपको बता दें कि यहां बात पैसे निकालने वाले एटीएम की नहीं बल्कि वॉटर एटीएम की हो रही हैं।
दरअसल यह वायरल खबर उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की है, जहां पर रेलवे द्वारा एक ऐसी वॉटर मशीन लगाई गई है, जिसमें 2 रुपए डालने से आपको मीठा और ठंडा पानी मिलेगा। जी हां यही है वॉटर एटीएम का वायरल सच और यह आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अब ट्रेन से सफर करते समय आपको अगर प्यास लगे तो आपको टंकी का गर्म पानी और 20 रुपए की पानी की बोतल खरीदने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। 20 रुपए खर्च करने से बेहतर है कि आप 2 रुपए में 300 मिलीलीटर पानी पा सकते हैं। यानि ऐसे आप अपने 18 रुपयों की बचत कर सकते हैं।
Image Source :http://im23.indiarailinfo.com/
वहीं जब रेलवे अधिकारियों से मीडिया ने सवाल जवाब किया तो इस बारे में किसी ने कुछ भी ना कहा, लेकिन रेलवे के एक अधिकारी ने फोन पर इस बात की पुष्टि की कि यह वॉटर एटीएम रेल मंत्री के आज्ञा देने पर लगाए गए हैं। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ऐसे ही पांच एटीएम लगवाएं गए हैं, जिनमें से दो चालू कर दिए गए हैं और बाकि जल्द चालू होने वाले हैं।
देश के 1200 रेलवे स्टेशन पर 5 हजार से भी अधिक वेंडिंग मशीन लगाने की बात कही गई है। इस साल देशभर के 192 रेलवे स्टेशनों में यह वाटर एटीएम मशीन लगने वाले हैं, जिनमें से 172 स्टेशनों पर यह मशीन लग चुकी है।
अब गर्मी हो या सर्दी किसी भी मौसम में आप इस वॉटर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।