क्या आप जानते है कि भारत के सबसे प्राचीन शहर “बनारस” यानी काशी में एक ऐसा मंदिर भी है जहां पर जाने से “सफेद दाग” नामक बिमारी स्वयं ही दूर हो जाती हैं। जी हां, यह सच है और आज हम आपको इस वीडियो के माध्यम से बनारस के इस चमत्कारी मंदिर के दर्शन कराने जा रहें हैं। सबसे पहले आपको हम यह बता दें कि यह मंदिर काशी के “ब्रह्मा घाट” पर बना हुआ है। ब्रह्मा घाट असल में काशी का एक प्राचीन मोहल्ला है और यही के 18/48 में स्थित है भगवान दत्तात्रेय का यह चमत्कारी मंदिर। कहा जाता है कि इस मंदिर में आने के बाद में रोगी की लाईलाज बीमारियां भी स्वयं ही ठीक हो जाती हैं। इसी क्रम में लोगों की मान्यता यह भी है कि इस मंदिर में दर्शन करने पर “सफेद दाग” की बिमारी भी सही हो जाती है। आइए अब आप भी हमारी इस वीडियो के माध्यम से दर्शन कीजिए इस मंदिर के और अपने जीवन को कृतार्थ कीजिए।