अनोखा मंदिर – भ्रष्टाचारी लोग घबराते हैं इस मंदिर में जाने से, जानिए क्यों

0
281

भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में बहुत से मंदिर हैं, पर आज हम आपको बता रहें हैं अपने ही देश के एक ऐसे मंदिर के बारे में जहां पर भ्रष्टाचारी लोग जाने से घबराते हैं। जी हां, यह सच है भारत में एक ऐसा मंदिर है जहां पर भ्रष्टाचारी लोग नहीं जाते हैं, क्योंकि इस प्रकार के लोगों का मंदिर में प्रवेश वर्जित तो है ही साथ ही साथ वे कहीं न कहीं न्यायदाता शनिदेव से भी घबराते हैं। इसलिए इस शनिमंदिर में भ्रष्टाचारी लोग नहीं आते हैं। यह मंदिर “शनिदेव” का मंदिर है और इसका नाम “भ्र्ष्ट तंत्र विनाशक शनि मंदिर” है।

shani-temple1Image Source:

यह शनि मंदिर उत्तरप्रदेश के कानपुर में कानपुर विश्वविद्यालय के पीछे की ओर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण “पवन राणे बाल्मीकि” नामक एक व्यक्ति ने किया है। इस मंदिर की खासियत एक यह भी है कि इस मंदिर में अधिकारियों, मंत्रियों व नेताओं, इलाहाबाद और उच्चतम न्यायलय के न्यायधीशों की तस्वीरों को इस प्रकार से लगाया गया है कि शनिदेव की नजर सीधी उन पर पड़ती हैं। इसके पीछे यह कारण है कि समाज को सुचारू रूप से चलाने वाले जिम्मेदार लोग यदि समाज विरोधी निर्णय लें तो इस स्थिति में उन्हें शनिदेव के कोप का भाजन बनना पढ़ें। इस मंदिर में किसी भी प्रकार का प्रसाद आदि नहीं चढ़ाया जाता है, लेकिन इस मंदिर में भ्रष्टाचारी लोग आने से इसलिए ही घबराते हैं, ताकि उनको शनिदेव के कोप का भाजन न बनना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here