मंदिर आपने बहुत से देखें होंगे पर आप बहुत से मंदिरों में गए भी होंगे, पर कई मंदिर कुछ इस प्रकार के होते हैं जहां पर जाने से लोगों को दुखों और अपनी परेशानियों से निजात मिलती है। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, जहां पर आकर भक्त लोग अपनी आंखों की बीमारियों से छुटकारा पा लेते हैं। इस मंदिर में लोगों की काफी भीड़ बनी रहती है और आंखों की बीमारी से परेशान लोग इस मंदिर में खासतौर में आते हैं, आइये जानते हैं मंदिर के बारे में।
Image Source:
आंखों की बीमारियां दूर करने वाला यह मंदिर बिहार राज्य के “चंडियां” नामक स्थान पर बना हुआ है, इस मंदिर को लोग “मां चंडिका मंदिर” के नाम से जानते हैं। इस मंदिर में वैसे तो काफी लोग आते हैं पर नवरात्र में कई सिद्ध साधु और तांत्रिक भी आते हैं और मंदिर की देवी के दर्शन करते हैं। इस मंदिर के बारे में लोगों की मान्यता यह कि “इस मंदिर के स्थान पर ही देवी सती की आंख गिरी थी”, यही कारण है कि लोग इस मंदिर को किसी शक्तिपीठ की तरह ही पूजते हैं। इस मंदिर में आंखों की पीड़ा से ग्रस्त लोग बहुत अधिक संख्या में आते हैं और सही होकर यहां से लौटते हैं, यही इस मंदिर की सबसे खास बात है जो की लोगों को इस मंदिर की ओर आकृष्ट करती है। आंखों की किसी भी परेशानी से पीड़ित कोई भी व्यक्ति इस मंदिर में आकर अपनी आंख में काजल लगा लेता है, तो उसकी आंखों की पीड़ा दूर हो जाती है।