आज हम आपको बता रहें हैं ईरान की एक खूबसूरत झील के बारे में जो अचानक खून की झील में तब्दील हो गई है, आखिर ऐसा क्यों हुआ इस पर सिर्फ अभी कयास ही लगाए जा रहें हैं। इस झील को पहले सेटेलाइट से देखने पर यह नीले या हरे रंग की दिखाई देती थी पर अब जो फोटो आये हैं उनमें यह झील खूनी रंग की दिखाई पड़ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि यह झील पानी में संक्रमण के कारण इस प्रकार की दिखाई दे रही है।
Image Source:
यह झील ईरान में स्थित है और इस झील का नाम है “उर्मिया झील”, पिछले कुछ महीनों के दौरान इस झील के पानी का रंग बदल कर खून के रंग में तब्दील हो चुका है। लोगों का मानना है कि इस झील में खारेपन की मात्रा अधिक बढ़ गई है इसलिए ऐसा हुआ है। जैसे ही नासा ने इस झील का फोटो सार्वजानिक किया दुनिया के बहुत से भू-वैज्ञानिको में खलबली मच गई। उनका ऐसा माना जा रहा है कि बीती गर्मियों में इस झील में खारेपन का स्तर काफी तेजी से बढ़ा है। जिसके कारण इस झील के पानी का रंग बदल गया है। नासा से जिस कैमरे से यह फोटो ली हैं वह एक्वा सेटेलाइट पर तैनात है। इस झील की पिछली तस्वीर 23 अप्रैल को ली गई थी तब इस झील की तस्वीर हरे रंग की आई थी पर अचानक यह झील लाल रंग में बदल गई है। यह झील तुर्की और ईरान की सीमा पर है, हालांकि यह पहली बार नहीं है जिसमे किसी झील का रंग पूरी तरह से बदल गया हो। इससे पहले 2011 में अमेरिका के टेक्सास में स्थित झील का रंग भी अचानक बदल गया था और वह भी पूरी तरह से लाल हो गई थी।